कपिल शर्मा अपने साथी कलाकार कृष्णा अभिषेक, किकु शारदा और चंदन प्रभाकर के साथ इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के टूर पर हैं। अपने एक शो के लिए ये टीममेट्स विदेश यात्रा कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा एयरपोर्ट लॉन्ज में मसाज करने वाली से मुफ्त की मसाज को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं और जैसे ही पैसे देने की बात आती है, कृष्णा भाग खड़े होते हैं।
वीडियो में कृष्णा मसाज करने वाली लड़की से बात कर रहे हैं कि क्या ये मसाज फ्री है। जिसपर लड़की कहती है कि 15 मिनट तक फ्री है उसके बाद पैसे चार्ज किए जाएंगे। इसपर कृष्णा पूछते हैं कि अब तक कितने मिनट हो चुके हैं। लड़की कहती है कि 15 मिनट, ये सुनते ही कृष्णा उठकर भागने लगते हैं।
ये देख कपिल और टीम के लोग जोर से हंसने लगते हैं। कपिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,”मुफ्त की मसाज।”इसके साथ उन्होंने कृष्णा को भी इस पोस्ट में टैग किया है। तमाम लोगों ने इस वीडियो को लाइक और इसपर कमेंट किया है। इसके अलावा एक्टर रवि दुबे ने भी हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया है।
बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर ही कृष्णा ने मीडिया को बताया था कि वो कपिल के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। ये उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था। रिपोर्टर ने उनसे कपिल शर्मा शो में वापसी न करने को लेकर सवाल किया था कि क्या उनका शो के होस्ट कपिल के साथ कुछ मनमुटाव हुआ है जो वो शो छोड़ रहे हैं। इसपर कॉमेडियन ने कहा था,”पता नहीं क्या अफवाह हैं कि ऐसा हो गया वैसा हो गया मेरे और कपिल में। कोई इश्यू नहीं है, मैं उन्हें प्यार करता हूं वो मुझे प्यार करते हैं। मेरा भी शो है वो मैं दोबारा वापस आऊंगा।”
बता दें कि कृष्णा लंबे समय से कपिल के शो से जुड़े थे, लेकिन कुछ महीनों के अंतराल के बाद जब शो का नया सीजन आ रहा है तो वो इसमें नहीं दिखने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो कृष्णा के शो में न लौटने का प्रमुख कारण फीस है। पैसों को लेकर ही उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि कृष्णा शो में कई किरदार नभाते आए हैं, जिसमें से उनका सबसे मशहूर किरदार है सपना का, जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है।