Koffee with Karan: करण जौहर के शो में पिछले दिनों हार्दिक पांड्या और केएल राहुल महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने पर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। इस बीच दोनों क्रिकेटर्स का नाम खूब सुर्खियों में रहा। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कॉफी विद करण के शो से ही है। शो में केएल राहुल ने करण के शो के सेट पर ही उनकी फिल्म के बारे में निगेटिव बोल दिया। ऐसे में करण जौहर ने भी केएल राहुल को रिएक्शन दिया।
दरअसल, कॉफी विद करण शो में पहुंचे केएल राहुल से करण ने पूछा कि उन्होंने हाल ही में ऐसी कौनसी फिल्म देखी है जो कि ओवररेटेड थी? ऐसे में राहुल ने बिना सोचे समझे फिल्म ‘धड़क’ का नाम ले लिया। राहुल नहीं जानते थे कि करण जौहर ही फिल्म धड़क के मेकर हैं। ऐसे में राहुल ने फ्लो में धड़क का नाम लेते हुए कहा कि ये फिल्म उन्हे ओवर रेटेड लगी। वहीं करण ने उन्हे श्योर करते हुए फिर पूछा कि ‘अच्छा, धड़क?’ वहीं राहुल ने कहा- हां धड़क। इसके बाद करणजौहर ने बताया कि वह मेरी फिल्म है और इसके बाद करण हंसते रहते हैं। देखें वीडियो:-
I actually would not like to talk about them but this is way too funny to not be shared the moment of destruction. pic.twitter.com/fSyzbIyd5W
— saumya. (@dilsevirat18) January 15, 2019
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स राहुल और हार्दिक का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। राहुल ने जब इस तरह से करण को जवाब दिया और सामने से जैसे करण का हंसी वाला रिएक्शन सामने आया इसे देख कर कई यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं ‘विनाश की घड़ी’।
बता दें, इस शो के हाल ही के एपिसोड में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दिखाई दिए थे। इस एपिसोड में आना हार्दिक और राहुल दोनों को काफी महंगा पड़ गया, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड तक कर दिया। शो में राहुल और हार्दिक दोनों ने आपसी संवाद के बीच महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से हार्दिक और राहुल दोनों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ऐसे में दोनों क्रिकेटर्स को BCCI ने सस्पेंड कर दिया। वहीं हार्दिक के हाथ से कई सारे ऐड और एंडोर्समेंट्स छिन गए।
