Kiku Sharda: कीकू शारदा ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में एक बिल नजर आ रहा है, जो कि एक कप चाय और एक कप कॉफी का बिल है। इसे पोस्ट करते हुए कीकू शारदा बताते हैं कि उन्हें एक कप चाय और कॉफी 78,650/- की पड़ी है। उन्होंने आगे ये भी लिखा कि वह कंप्लेन नहीं कर रहे हैं। दरअसल, कीकू शारदा पिछले दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए बाली पहुंचे। ऐसे में इस बीच उन्हें चाय और कॉफी 78,650/ रुपया में मिली।

लेकिन कीकू ने अपने ट्वीट में कहा- ‘एक कैपेचीनो और 1 चाय का बिल 78,650/-, मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। क्योंकि मैं बाली (Bali , Indonesia) में हूं। ये अमाउंट हमारे यहां की 400 रुपए करंसी जितनी है। #महंगाई।’

कीकू शारदा की इस पोस्ट को देख कर फैंस रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा – ‘सर एक कॉफी और एक चाय भी 400 रुपए की, महंगी ही है ना?’ तो एक फैन मस्ती लेते हुए कहता- ‘अच्छा बच्चा यादव लंदन की जगह इंडोनेशिया रुका है?’ एक युूजर लिखता- ‘कितने अमीर लोग है वहां पे, 5 डिजिट की चाय पीते हैं। और हम अब तक 5 रुपए में ही हैं।’ एक फैन ने कहा-‘भाई इतने में तो चंदू भाई की 40 की चाय आ जाती है और पैसे भी नहीं देने होते।’

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन कीकू शारदा शो में बच्चा लाल यादव की भूमिका में दिखाई देते हैं। इस रूप में ऑडियंस उन्हें खूब पसंद करती है। कुछ वक्त पहले रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘द एंग्री बर्ड्स 2’ में भी कीकू ने काम किया था।

‘द एंग्री बर्ड्स 2’ के हिंदी वर्जन में अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने भी अपनी आवाज दी थी। दोनों इस फिल्म के किरदार जेटा और लियोनार्ड के लिए आवाज देते दिखे थे। कपिल शर्मा ने इस फिल्म में रेड के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी थी।

‘घर के फर्नीचर तक पड़ गए थे बेचने, जमीन पर सो के रातें गुजारीं’, टाइगर ने याद किये वो दिन

(और Entertainment News पढ़ें)