Bigg Boss 13, Khesari Lal Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। घर में जबसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एन्ट्री हुई है तबसे दर्शकों को गेम देखने मे काफी मजा आ रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में एक टास्क का आयोजन हुआ जहां पर घर के लड़कों की तीन टीमों में बांट दिया गया।

टास्क के दौरान सिद्धार्थ शक्ला- आसिम, भाऊ- विशाल और अरहान और खेसारी लाल यादव की टीम बनी थी। टास्क के दौरान टीम के सदस्यों को सबसे पहले गार्डेन एरिया में लगे गुब्बारे फोड़ने थे उसके बाद कम से कम समय में अपने चेहरे को गंदा करते हुए कालिख पोतनी थी और उसे फेसवॉश से उसे धोना था। इस दौरान जिस टीम के सदस्य कम समय में ऐसा करने में कामयाब होगें वो इस टास्क के विजेता होंगे और बिग बॉस की तरफ से नए तोहफों को प्राप्त करेंगे।

जहां सिद्धार्थ शक्ला- आसिम और भाऊ- विशाल ने बिना किसी रुकावट के टास्क को खत्म कर दिया लेकिन जब बारी खेसारी लाल यादव और अरहान की आई तो उस दौरान विपक्षी टीम के लोग उनका मनोबल तोड़ते हुए नजर आए लेकिन इन सबके बावजूद खेसारी लाल यादव और अरहान ने 1 मिनट 16 सेकंड में टास्क को पूरा कर दिया। हालांकि वो टास्क जीतने में कामयाब नहीं हो सके। बता दें कि इस टास्क को सिद्धार्थ शक्ला और आसिम की टीम ने जीता। उन्होंने इस टास्क को महज 1 मिनट 8 सेकंड में पूरा कर लिया था।

मालूम हो कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं। इन सदस्यों में आसिम रियाज, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्य, अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल के नाम शामिल हैं। इन सभी नामों में जो एक नाम सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है वो है भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का। अब वीकेंड का वार में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या खेसारी घर में आगे के खेल का हिस्सा बनते हैं या फिर घर से बेघर हो जाते हैं।