फेमस स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक इसके 15वें सीजन का साल 2025 से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बीते साल रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो टेलीकास्ट नहीं हुआ, जिसने लोगों को निराश कर दिया। वहीं, अब साल 2026 में एक बार फिर इसके प्रीमियर और कंटेस्टेंट्स लिस्ट को लेकर कई खबरें सामने आई है। चलिए जानते हैं कि यह शो कब आ सकता है। साथ ही इस बार कौन-कौन से सितारे शो का हिस्सा बन सकते हैं।

कब प्रीमियर होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’

कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो को हर बार की तरह इस बार भी निर्देशक रोहित शेट्टी ही होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं। मगर इसमें कंटेस्टेंट्स कौन होंगे और ये कब ऑन-एयर होगा, आइए बताते हैं। वहीं, ‘बिग बॉस तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शूटिंग, जहां पहले जनवरी में शुरू होनी थी। वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि इसके एपिसोड मई में शूट होंगे और इसका प्रीमियर जून में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रिवील किया बेटी का नाम, फैंस को दिखाई लाड़ली की पहली झलक

हालांकि, इस बार यह शो किस जगह शूट होगा उस लोकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब सवाल उठता है कि सीजन 15 में कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तो ‘बॉम्बे टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ से विनर गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, बसीर अली का नाम सामने आया है। वहीं, एल्विश यादव, चुम दरंग, मनीषा रानी, श्रुतिका अर्जुन भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, यह अभी टेंटेटिव लिस्ट है। इसकी ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं हुई है।

करणवीर मेहरा बने थे विनर

बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया था। अब इसके नए सीजन की जानकारी सामने आने के बाद फैंस उत्साहित हो गए हैं और इसके प्रीमियर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘हम पूजा भले ही राम की करते हैं, तेवर पशुराम के रखते हैं’- कौन थे मेजर होशियार सिंह? जिनका किरदार ‘बॉर्डर 2’ में निभा रहे हैं वरुण धवन