टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ के फिनाले एपिसोड की शूटिंग 19 सितंबर को समाप्त हुई। इस मौके पर शो इस बार के सारे कंटेस्टेंट्स सेट पर देखे गए। इन सबने सेट पर आपस में खूब मस्ती की तौर जमकर तस्वीरें भी लीं। बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ के फिनाले में इस बार रवि दुबे, निया शर्मा और शांतनु माहेश्वरी पहुंचे हैं। यह शो अपने हैरान कर देने वाले स्टंट्स की वजह से शुरू से ही दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इसके साथ ही साथ शो के कंस्टेंट्स ने भी अपने चार्म से टेलीविजन ऑडियंस की दिल जीता है।

बता दें कि कलर्स पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने फाइनल के जैसे-जैसे करीब पहुंचा, वैसे-वैसे इसमें दिखाए जाने वाले स्टंट और ज्यादा मुश्किल होते चले गए। ऐसे में दर्शकों को इस शो के फिनाले में दिखाए जाने वाले स्टंट्स को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्सुकता है। 17 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में बचे हुए कंटेस्टेंट्स के लिए स्टंट्स ऐसे रखे गए, जो बहुत मुश्किल भरे थे।

रवि दुबे, निया शर्मा और शांतनु माहेश्वरी ने टिकट टू फिनाले को जीतने के लिए खतरों के खिलाड़ी के आखिरी टास्क में अपना पूरा दम लगा दिया था। क्योंकि उन्हें पता था कि इस टास्क को जीतने वाले को सीधे फाइनल का टिकट मिलना था। यह टास्क काफी मुश्किल था और इसे शो के इतिहास का सबसे मुश्किल स्टंट तक कहा जा रहा था।

https://www.instagram.com/p/BZQDqMvBw9p/

रोहित शेट्टी ने प्रतिभागियों को बताया था कि खतरों के खिलाड़ी के इतिहास में कोई भी इस स्टंट को पूरा नहीं कर पाया है। दरअसल इस टास्क में प्रतिभागियों को दो तख्तों की मदद से रस्सी पर चढ़कर एक बिल्डिंग में 15 मिनट के अंदर जाना था। रवि सबसे पहले गए और वो शुरुआत में थोड़े कांप रहे थे। इसके बावजूद तय समय सीमा के अंदर उन्होंने इस टास्क को पूरा कर दिया। इसके बाद निया शर्मा गईं, जो काफी नर्वस थीं। उन्होंने भी निर्धारित समय के अंदर स्टंट को पूरा कर लिया था। इसके बाद शांतनु माहेश्वरी ने काफी आत्मविश्वास के साथ इस टास्क को पूरा किया। आखिर में निया ने फाइनल का टिकट जीत लिया। अब सभी को  ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ के फिनाले के प्रसारण का इंतजार है।

https://www.jansatta.com/entertainment/