Khatron Ke Khiladi 10: स्टंट बेस्ड रियलिटी टीवी गेम शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ कलर्स चैनल पर शुरू हो चुका है। सूर्यवंशी के निर्देशके रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। रोहित ना सिर्फ अपनी फिल्मों स्टंट के लिए जाने जाते हैं बल्कि इस चैलेंजिंग शो में भी कंटेस्टेंट को एक से बढ़कर एक खतरों भरे टास्क करवाते हैं। इस बीच शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शेर के साथ खतरा मोल लेते दिखीं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सीजन के सारे कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि क्या आप स्टंट के लिए तैयार हैं। वह आगे कहते हैं, इस स्टंट में कोई आपका साथ देगा। इसके बाद रोहित क्रू मेंबर्स से उससे परिचय कराने के लिए कहते हैं। सभी कंटेस्टेंट के बीच सस्पेंस बना होता है कि रोहित किससे मिलवाएंगें लेकिन ये अगले पल ही साफ हो जाता है। पिंजड़े से निकल कर बब्बर शेर आता है जिसे देख सबके होश उड़ जाते हैं।
क्या करना होता है स्टंट में?:
दो पिंजड़े होते हैं। एक में शेर बंद होता है दूसरे में करिश्मा तन्ना। शेर के पिंजड़े में पीले रंग के रिंग होते हैं जिसे करिश्मा के एक स्टिक के सहारे अपने पिंजड़े में रखना होता है। ऐसा करते हुए करिश्मा अपना हाथ शेर वाले पिंजड़े में डाल देती हैं जिसे देख रोहित शेट्टी डर जाते हैं। वह करिश्मा को तुरंत हाथ अंदर करने के लिए बोलते हैं। करिश्मा हाथ जब शेर के पिंजड़े में डालती है वह एक्टिव हो जाता है और दहाड़ने लगता है। करिश्मा के इस स्टंट को देख बाकी के भी कंटेस्टेंट काफी डर जाते हैं। देखें वीडियो-
बता दें इस सीजन में ‘ये है मोहब्बतें’ फेम करण पटेल, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ और ‘स्वरागिनी’ से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, मराठी टीवी शो ‘जीव लागा’ में लीड रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस अमृता खानविलकर सहित टीवी एक्ट्रेस अदा खान, आरजे मलिष्का, आरजे मलिष्का, डांसर से कोरियोग्राफर बने धर्मेश और बलराज सयाल जैसे सेलिब्रेटी नजर आ रहे हैं।