Khatron Ke Khiladi 10: एक्ट्रेस अदा खान रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 में नजर आ रही हैं। हाल ही में इस शो का पहला एपिसोड दर्शकों के सामने आया है। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपनी जान पर खेल कर दर्शकों का मनोरंजन करते दिख रहे हैं। शो में कभी ऊंचाई से कूदना, तो कभी पानी में डूबना या कीड़े-मकोड़ों के बीच रहना, ये सब कंटेस्टेंट्स करके दिखा रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस अदा खान के साथ इस बीच शो में टास्क के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसे सोचते ही कांप उठीं। दरअसल, अदा खान का पहला टास्क कीड़े-मकोड़ों के साथ हुआ। अदा ने जैसे तैसे इस टास्क को पूरा किया, लेकिन टास्क करने के बाद उन्हें कुछ अजीब महसूस होने लगा। दरअसल, अदा के कान में काक्रोच जा घुसा था। इससे उन्हें बेचैनी हो रही थी और वह पूरी रात सो नहीं पाई थीं।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार- ‘अदा खान ने बताया- किस्मत की बात है कि मेरे साथ कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ। लेकिन एक टास्क के दौरान मेरे कान में काक्रोच घुस गया। एक टास्क था जिसमें हमें कीड़े मकोड़ों के साथ करना था। इसी बीच एक काक्रोच मेरे कान में घुस गया। पहले तो मैं समझ ही नहीं पाई कि ये हो क्या रहा है। उस वक्त ऐसा हो रहा था कि मैं इसे इमैजिन कर रही हूं या ये सच में मेरे साथ हो रहा है।’
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह इसकी वजह से बेचैन थीं और पूरी रात सो नहीं पाई थीं। अदा ने ये भी बताया कि उनके कानों में काक्रोच घुसने की वजह से रैशेज भी पड़ गए थे। अदा ने कहा-‘ शूट के बाद तो रात हो गई थी, लेकिन अगली सुबह मुझे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। फिर डॉक्टर ने मेरे कान से काक्रोच को निकाला। ये मेरे लिए यह बड़ा भयानक था।’

