Khatron Ke Khiladi 10: पिछले एपिसोड में टास्क पूरा नहीं कर पाने की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को शो से बाहर जाना पड़ा। कंटेस्टेंट्स को शो के होस्ट रोहित शेट्टी पहले ही आगाह कर चुके हैं कि किसी भी स्टंट को हल्के में ना लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। खतरों भरे स्टंट के बीच माहौल को फनी बनाने का काम भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया करते रहते हैं जो पिछले सीजन में बतौर कंटेस्टेट नजर आए थे। एक फनी सीन क्रिएट करते हुए हर्ष करिश्मा तन्ना को ऊंचाई पर प्रोपोज कर देते हैं और दूसरी शादी की बात करते हैं।
स्टंट में करिश्मा काफी ऊंचाई पर होती हैं। वहीं उससे ऊंचाई पर हर्ष मौजूद होते हैं। इस दौरान करिश्मा काफी डरी हुई होती हैं। बस इसी स्टंट के बीच हर्ष लिंबाचिया मस्ती-मजाक के मूड में आ जाते हैं और करिश्मा से कहते हैं, ‘करिश्मा मेरी दूसरी शादी तुम्ही से होगी। करिश्मा कम टू मी बेबी (मेरे पास आ बेबी)…’ इस पर करिश्ता तन्ना कहती हैं, ‘कमीने रुक जा।’ हर्ष के पास पहुंचते ही करिश्मा भारती का नाम लेते हुए कहती हैं कि भारती हर्ष मेरा है।
अगले स्टंट के लिए रोहित कहते हैं कि उसका एड्रेस नहीं है। उसके लिए पर्ची निकलानी पड़ेगी जो सांपों से भरे बॉक्स में होता है। रोहित करिश्मा का हौसला बनाने के लिए हर्ष को काम पर लगाते हैं जो खुद सांपों से डरते हैं। दोनों पर्ची निकालने की कोशिश करते ही हैं कि पीछे से रोहित कूद जाते हैं और डरा देते हैं.
भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (rani chatterjee) खतरों के खिलाड़ी से पहले हफ्तें में ही बाहर हो गई। रानी चटर्जी पिछले हफ्ते ही एलिमिनेश राउंड में आई थी। लेकिन इस राउंड में रानी चटर्जी अपना आखिरी स्टंट पूरा नहीं कर पाती। जिस वजह से रानी को इस शो से पहले हफ्ते ही अलविदा कहना पड़ता है।
ऊंचाई पर करिश्मा तन्ना काफी डरी होती हैं। हर्ष करिश्मा को छेड़ते हुए कहते हैं कि दूसरी शादी तुमसे ही होगी...देखें वीडियो-