KBC11: 27 November 2019 Preview Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का सफर काफी शानदार रहा। अब यह शो अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है। जल्द ही ये शो ऑफ एयर होने वाला है। शो का यह हफ्ता फिनाले वीक है जिसे विजय विश्वास नाम दिया गया है। अमिताब बच्चन आज केबीसी का 73वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान हुए बोकारो से आए प्रशांत ने 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती।
शो के दौरान अमिताभ ने उनसे सवाल पूछा कि दिव्या, अकांक्षा, प्रशांती सिंह और प्रतिमा बहने हेैं इन्होंने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है इसका जवाब- बास्केटबॉल था लेकिन प्रशांत इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा की पत्नी हैं जिन्होंने बॉस्केटबॉल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
वहीं आज शो के दौरान अमिताभ शो के कंटेस्टेंट प्रशांत के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखे। अमिताभ प्रशांत से उनके RTI एक्टिविस्ट बनने के पीछे का किस्सा पूछते हैं जिसपर प्रशांत बताते हैं कि उनके दोस्त लोग हमेशा उनसे कहते थे कि तुममें हमेशा कुछ न कुछ करने की खुजली बनी रहती है और तुम कभी न कभी पिटोगे। जिसपर बिग बी उनसे पूछते हैं कि भाईसाहब आपमे ये खुजली कबसे है। जिसपर प्रशांत उन्हें किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि एकबार वो अपने दोस्तों के साथ कोल्डड्रिंक पीने गए हुए थे जहां 8 रुपए की कोल्डड्रिंक के लिए दुकानदार उनसे 12 रुपए मांग रहा था और वो बात उन्हें इतनी बुरी लगी की उन्होंने दुकानदार के खिलाफ RTI कर दिया और तभी से उनका RTI एक्टिविस्ट बनने का सफर शुरू हुआ था।
Highlights
फिलहाल अविनाश खेल में बने हुए हैं वहीं बोकारो से आए प्रशांत ने आज 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती।
सबसे कम समय में सवाल का सही जवाब देकर हॉटसीट पर विराजमान होने जा रहे हैं उड़ीसा से आए अविनाश कुमार महान्ता
दिव्या, अकांक्षा, प्रशांती सिंह और प्रतिमा बहने हेैं इन्होंने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है
जवाब- बास्केटबॉल
प्रशांत ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि। प्रशांत हुए शो से बाहर।
सवाल- जुरासिक काल का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
जवाब- पर्वतमाला
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
भारत में किस चुनाव आयुक्त के दौरान मतदाताओं के लिए फोटो प्रमाण पत्र को पहली बार पेश किया गया था
जवाब- टी एन शेषन
सवाल- इनमें से कौन सा दिन भारत में किसी की जयंती के उपलक्ष्य मेे नहीं मनाया जाता
जवाब- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सवाल- ये नेता किस संगठन के अध्यक्ष हैं जिनकी आवाज इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है?
जवाब- युवा सेना ( आदित्य ठाकरे की आवाज सुनाई गई)
पुराणों के अनुसार ब्रह्मा के निवास स्थान को क्या कहा जाता है?
जवाब- सत्यलोक
2 लाइफलाइन का किया इस्तेमाल FLIP THE QUESTION और 50-50
सवाल- AK47 में K का मतलब क्या है?
जवाब- कलाशिनिकोवा
प्रशांत बताते हैं कि उनके दोस्त लोग हमेशा उनसे कहते थे कि तुममें हमेशा कुछ न कुछ करने की खुजली बनी रहती है और तुम कभी न कभी पिटोगे। जिसपर बिग बी उनसे पूछते हैं कि भाईसाहब आपमे ये खुजली कबसे है। जिसपर प्रशांत उन्हें किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि एकबार वो अपने दोस्तों के साथ कोल्डड्रिंक पीने गए हुए थे जहां 8 रुपए की कोल्डड्रिंक के लिए दुकानदार उनसे 12 रुपए मांग रहा था और वो बात उन्हें इतनी बुरी लगी की उन्होंने दुकानदार के खिलाफ RTI कर दिया और तभी से उनका RTI एक्टिविस्ट बनने का सफर शुरू हुआ था।
फिलहाल 10 हजार रुपए जीतकर प्रशांत हॉटसीट पर बने हुए हैं आप बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
सवाल- ये भारत रत्न कौन हैं
जवाब- भीमसेन जोशी
सवाल- दूर्वा और कुश इनमें से किसके प्रकार हैं
जवाब- घास
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
मैं मायके चले जाऊंगी तुम देखते रहियो टीवी सीरियल इनमें से किस फिल्म का शीर्षक है
जवाब- बॉबी
सवाल- इनमें से कौन सा शहर अपने लोकप्रिय नास्ते रगड़ा पैटिस के लिए भी जाना जाता है?
जवाब- मुम्बई
इनमें से क्या एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस का नाम है
जवाब- माउस
अमिताभ बोकारो से आए कंटेस्टेंट प्रशांत के साथ जल्द ही खेल की शुरुआत कर सकते हैं। आज के एपिसोड में एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं देवेन्द्र पटनायाक।
सदी के महानायक अमिताभ आज केबीसी के फिनाले एपिसोड का 73वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। दर्शक गर्मजोशी से बिग बी का स्वागत कर रहे हैं वहीं अमिताभ ने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद अदा किया।
आज हॉटसीट पर विराजमान कंटेस्टेंट प्रशांत अपनी सभी लाइफलाइन का प्रयोग जल्द से जल्द कर लेंगे जिसके चलते वो आज शो से 1 करोड़ की धनराशि नहीं जीत पाएंगे।
आज बिग बी के साथ सवालों का जवाब देते हुए बोकारो के प्रशांत नजर आएंगे। शो के दौरान अमिताभ और प्रशांत काफी मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज कौन बनेगा करोड़पति का 73वां एपिसोड लेकर हाजिर होने वाले हैं।