KBC11: 26 November 2019 Episode: कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का सफर काफी शानदार रहा। अब यह शो अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है। जल्द ही शो टीवी से गायब हो जाएगा यानी आने वाले हफ्ते में शो ऑफ एयर हो जाएगा। शो का यह हफ्ता फिनाले वीक है जिसे विजय विश्वास नाम दिया गया है। अमिताब बच्चन 26 नवंबर को शो केबीसी का 72वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए। शो के आखिरी हफ्ते के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर कस्टम अधिकारी अक्षय उपाध्याय हॉटसीट पर विराजमान हुए थे जिन्होंने चार लाइफ लाइन की मदद से 1 लाख 60 हजार ही जीत पाए। अमिताभ ने अक्षय उपाध्याय के सामने 10वें सवाल के रूप में खेल से जुड़ा एक प्रश्न रखा जिसका वे जवाब नहीं दे पाए।
बता दें अक्षय के जाने के बाद हॉटसीट पर गुजरात भुज की रहने वाली मानसी जोशी विराजमान हुईं। वह 4 लाइफ लाइन की मदद से सिर्फ 6 लाख 40 हजार जीत पाईं। मानसी 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। सवाल था- इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति किस ब्रिटिश सांसद के ससुर हैं? मानसी इसका जवाब नहीं दे पाईं। सवाल का ये था जवाब-ऋषि सुनक।
मानसी फिलहाल कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वह एबडॉमिनल सर्जन बनना चाहती हैं। मानसी के शो से विदा होने के बाद हॉट सीट पर झारखंड के प्रशांत कालबेंडे विराजमान हुए। वह किसी भी सवाल का सामना नहीं कर पाए क्योंकि हॉटसीट पर बैठते ही समय समाप्ति की घोषणा हो गई।
सवाल- इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति किस ब्रिटिश सांसद के ससुर हैं( सही जवाब पता नहीं होने पर गेम क्विट कर दिया)
जवाब-ऋषि सुनक
सवाल- यह कौन सा जानवर है (तस्वीर-याक)
जवाब- याक
सवाल- तस्वीर में नजर आ रहे यह खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन जीता है
जवाब- राफेल नडाल
9वां सवाल- अरेबियन नाइट्स की कहानियां शहरजाद किस राजा को सुनाती हैं ( आखिरी लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-शहरयार
सवाल- रैपर दिलिन नायर को हम किस नाम से बेहतर जानते हैं (फ्लिप द क्वेश्चन)
जवाब- रफ्तार
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- इनमें से कौन सी हिंदी फिल्म सीरीज को एक ही निर्देशक ने निर्देशित नहीं किया है (50-50 लाइफ लाइन)
जवाब-रेस
सवाल- महाभारत के अनुसार द्वारका में किस सेना को दुर्योधन ने अपनी ओर से लड़ने के लिए चुना था।
जवाब- नारायणी सेना
सवाल- यह वैज्ञानिक कौन हैं (इमेज- के शिवन)
जवाब- के शिवन
सवाल- मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद 2019 में अपने राज्य के 11वें सीएम के रूप में किसने शपथ ली। ( लाइफ लाइन)
जवाब- प्रमोद सावंत
सवाल- कौन सी बीमारी का नाम माइकोबैक्टरिया....नामक जीवाणु के नाम को पूरा करेगा।ट्यूबोरकोलासिस
कल यानी् 25 नवंबर को हॉटसीट पर गुजरात की मानसी विराजमान हुईं थीं। आज वह पहले सवाल का सामना करेंगी। वह कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
मानसी एबडॉमिनल सर्जन बनना चाहती हैं क्योंकि शरीर का ये हिस्सा उनको ज्यादा समझ में आता है और इसको ठीक से समझती हैं। मैं ये काम बहुत खुशी खुशी कर सकती हूं। और काम वहीं करना चाहिए जिसमें खुशी हो।