KBC 11 October 8 2019 Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज सदी के महानायक अमिताभ 7वें हफ्ते का 34वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे।
आज हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट शैलेश बसंल ने बिग बी से उनके नाम के पीछे की कहानी पूछी शैलेश ने अमिताभ से पूछा कि आपका नाम पहले इंकलाब था उसके बारे में बताइये। जिसपर बिग बी ने जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी पैदाइशी 1942 की है। उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था। हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे और नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद।
अमिताभ ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी माताजी गर्भवती थीं। जब उन्होंने देखा कि जुलूस निकला है तो वो भी दौड़ गईं और जुलूस में शामिल हो गईं। तब हमारे पिता जी के एक दोस्त थे जिन्होंने कहा कि यदि इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना’
बता दें कि शो के कटेंस्टेंट शैलेश ने 6 लाख 40 हजार की रकम जीती। इसके अलावा हॉटसीट पर विराजमान हुईं दीपज्योति। दीपज्योति ने अपने जीवन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए केबीसी के हॉटसीट पर विराजमान होने का मुकाम हासिल किया है। दीपज्योति फिलहाल 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं। बता दें कि शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि शुरुआती सवालों की बाधाओं को पार करते हुए दीपज्योति 14वें सवाल यानि 50 लाख के सवाल पर पहुंच जाती हैं। अब देखना होगा कि क्या दीपज्योति 1 करोड़ की रकम जीत पाती हैं या नहीं।
दीपज्योति 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर हॉटसीट पर बनी हुई हैं। अब देखना होगा कि क्या कल दीपज्योति सारी बाधाओं को पार करते हुए करोड़पति बन पाती हैं या नहीं।
सवाल- भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाल शिशुमार, चक्र, अरिहन्त और खंडेरी किसके विभिन्न रुप हैं (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- पनडुब्बी
दीपज्योति 6 लाख 40 हजार की धनराशि जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं।
सवाल- किस तत्व का नाम साइप्रस देश के नाम पर रखा गया है
जवाब- कॉपर
प्रश्न- 2017 में राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित फिल्म विलेज रॉकस्टार्स किस भाषा की फिल्म है ? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- असमिया
सवाल बदला, दीपज्योति ने सही जवाब दिया था
19 साल की बियांका ने 2019 में किसे हराका US OPEN का खिताब जीता (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- सेेरेना विलियम्स
सवाल- इस छवि में नजर आ रही महिला किस प्रोडक्शन हॉउस की प्रमोटर हैं
एकता कपूर ( बालाजी टेलिफिल्म)
अक्टूबर 2108 में किस स्टेट की शाही लीची को GI का टैग मिला
बिहार
यह कौन सी फिल्म है? स्क्रीन पर दिखाया जा रहै है वीडियो
राजी
प्रश्न- कौन अपनी मृत्यु के बारे में आकाशवाणी से जानने के बाद अपने भांजे को मारना चाहता था ?
जवाब- कंस
दीपज्योति ने बताया कि उनके पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा था, इसलिए वे घर छोड़ कर चले गए। दीपज्योति के बड़े भाई की मौत हो चुकी है । इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन में हार नहीं मानी और केबीसी तक का सफर तय किया।
इनमें से कौन सा कथन अधिक कोण के लिए सत्य है
90 डिग्री से अधिक
प्रश्न- प्रेमचंद की कौनसी कहानी इस पंक्ति से शुरु होती है जानवरों में गधा सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता है (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- दो बैलों की कथा
प्रश्न- इनमें से क्या समय की अवधि और और क्रिकेट का स्कोर भी है
जवाब- 100
प्रश्न- छोटा भीम कार्टून में भीम क्या खाकर ताकतवर हो जाता है ?
जवाब- लड्डू
प्रश्न- बहुत अधिक बोलने के लिए किस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब- कैंची की तरह जबान चलाना
दीपज्योति हैं हॉटसीट पर विराजमान
हॉटसीट पर विराजमान हैं दीपज्योति। पिता ने छोड़ा घर फिर बड़े भाई की मौत, संघर्षों को पार कर इस कंटेस्टेंट ने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
हॉटसीट पर विराजमान हैं दीपज्योति। पिता ने छोड़ा घर फिर बड़े भाई की मौत, संघर्षों को पार कर इस कंटेस्टेंट ने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
दीपज्योति एक शिक्षिका हैं और वो पढ़ाई भी करती हैं । दीपज्योति को जिंदगी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा । दीपज्योति ने बताया कि उनके पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा था, इसलिए वे घर छोड़ कर चले गए ।
दीपज्योति ने दिया सबसे कम समय में सवाल का जवाब। दीपज्योति ने 3 सेकंड मे दिया जवाब
मोहम्मद ज़हूर "खय्याम" हाशमी जिन्हें "खय्याम" नाम से जाना जाता था, भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार थे। अविभाजित पंजाब के राहों नगर में जन्मे खय्याम छोटी उम्र में ही घर से भागकर दिल्ली चले आये।
प्रश्न- संगीतकार के रुप में किसने अपने फिल्म करियर की शुरुआत शर्माजी-वर्माजी की जोड़ी में शर्माजी के नाम से किया था? (क्विट किया)
जवाब- खय्याम
शैलेश बसंल ने जीता 6 लाख 30 हजार रुपये
हॉटसीट पर विराजमान हैं शैलेश बसंल
आज शो में दीपज्योति भी हॉटसीट पर विराजमान होंगी।
महान भौतिक वैज्ञानिक और ब्लैक होल का रहस्य बताने वाले स्टीफन हॉकिंग का निधन 76 वर्ष की आयु में हुआ। वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी, 1942 को हुआ था।
प्रश्न- इनमें से किस वैज्ञानिक के जन्म के दिन भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का निधन हुआ था?
जवाब- अल्बर्ट आंइस्टीन
प्रश्न- 2019 में भारतीय वायुसेना द्वारा USA द्वारा कौन से लड़ाकू विमान को खरीदा गया?
जवाब- अपाचे
प्रश्न- विश्व व्यापार संगठन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द एमएफएन का फुल फॉर्म क्या है? ( लाइफलाइन का इस्तेमाल )
जवाब- मोस्ट फेवर्ड नेशन
प्रश्न- 2019 में चेन्नई स्पार्टन्स ने फाइनल मैच में कालीकट हीरोज को हराकर किस लीग का पहला संस्करण जीता था ? लाइफलाइन का इस्तेमाल
जवाब- प्रो वॉलीबाल लीग
सवाल बदल गया
अमिताभ बच्चन इंकलाब नाम से जुड़े किस्से को बताते हुए कहते हैं- 'हमारी पैदाइश हुई 1942 में, उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन बहुत प्रबल हुआ था। हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे वो नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद। अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं- 'उस वक्त हमारी माताजी 8वें महीने में गर्भ में थीं। जब उन्होंने देखा कि जुलूस निकला है तो वो भी दौड़ गईं और जुलूस में शामिल हो गईं। जब घर के पुरुषों को इस बारे में पता चला तो वो उन्हें ढूंढ कर वापस लाए और बहुत डांटा कि ऐसी अवस्था में आप कैसे चली गईं ? तब हमारे पिता जी के एक दोस्त थे जिन्होंने कहा कि यदि इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना।
शैलेश 80 हजार रुपये जीतकर फिलहाल हॉटसीट पर बैठे हैं।
अमिताभ बच्चन दर्शकों को दशहरे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि आज हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट बिग बी से उनके नाम के पीछे की कहानी पूछेंगे। कंटेस्टेंट अमिताभ से कह रहे हैं कि आपका नाम पहले इंकलाब था उसके बारे में बताइये
प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि दीपज्योति शुरुआती सवालों की बाधाओं को पार करते हुए 14वें सवाल यानि 50 लाख के सवाल पर पहुंच जाती हैं। अब देखना होगा कि क्या दीपज्योति 1 करोड़ की रकम जीत पाती हैं या नहीं।