KBC 11 October 25, 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी 11 का 50वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। कौन बनेगा करोड़पति 11 के आज का कर्मवीर स्पेशल एपिसोड बेहद खास था। आज हॉटसीट पर विराजमान हुए डॉ बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज जो कि अपना घर नाम से एक आश्रम चलाते हैं जिसमें ऐसे लोगों को शरण दी जाती है जो असहाय होते हैं इसके अलावा डॉ बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी द्वारा परिवारों को पुन: एकजुट कराने का भी प्रयास किया जाता है।
शो के दौरान अमिताभ ने बताया कि डॉक्टर साहब और उनकी धर्मपत्नी अपने काम की प्रशंसा में दिये जाने वाला किसी भी तरह का सम्मान या उपाधि स्वीकार नहीं करते हैं। वहीं शो के दौरान डॉ बीएम भारद्वाज अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि मां अपने बच्चे की सेवा करती है पिता अपना कर्तव्य निभाता है क्या कोई कभी इसके बदले सम्मान की अपेक्षा करता है। परिवार के लोगों का काम करके सम्मान लेने से बुरा दिन कोई नहीं हो सकता।
वहीं आज के दिन शो के पहले कटेंस्टेंट डॉक्टर सुशील कुमार मखिजा ने 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती। सुशील ने अमिताभ को जया बच्चन से जुड़ा रोचक किस्सा सुनाया कि कैसे उनकी पत्नी जया की वजह से उनके पूरे स्कूल को गर्व है कि वो उनके स्कूल से हैं। उन्होंन कहा कि जया गुड्डी फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां आई भी थीं। जिसके बाद अमिताभ कहते हैं कि गुड्डी फिल्म में वो भी थे लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश थी जिसके चलते उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
Highlights
डॉ बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए।
सवाल- इनमें से किस शासक ने भरतपुर राजस्थान में स्थित लोहागढ़ दुर्ग बनवाया था
जवाब- महाराजा सूरजमल
जम्मू कश्मीर की आखिरी मुख्मंत्री कौन थीं
महबूबा मुफ्ती
इनमें से किस राज्य की राजधानी का नाम भगवान राम के छोटे भाइयों में एक के नाम पर आया है
उत्तर प्रदेश
सवाल- इस सरीसृप की इनमें से क्या विशेषता है?
जवाब- रंग बदलता है
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- गुडवीव के संस्थापक कौन हैं
जवाब- कैलाश सत्यार्थी
सवाल- इस गाने के सिंगर को पहचानें ( आओ हुजुर आओ सितारों में ले चलूं)
जवाब- आशा भोंसले
इनमें से कौन सा चुनाव जीतकर आप MLA बन सकते है
विधानसभा
सवाल- penalty shootout किसमें इस्तेमाल होता है?
जवाब- फुटबॉल
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
प्राणी जगत में darzin और kathpodwa किस प्रकार के जीव हैं
पक्षी
सरकार द्वारा बेघरों के लिए बनाए गए घरों को क्या कहा जाता है
रैन बसेरा
सवाल- इनमें से किस मीठी व्यंजन के अंदर पहले कुछ पदार्थ भरा जाता है फिर उसे तला जाता है
जवाब- गुजिया
हॉटसीट पर विराजमान हैं डॉ बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज। जो कि अपना घर नाम से एक आश्रम चलाते हैं जिसमें ऐसे लोगों को शरण दी जाती है जो असहाय होते हैं जिनके घरवाले उन्हें बेबस छोड़कर चले जाते हैं।
अब हॉटसीट पर विराजमान होने वाले हैंं डॉ बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज
इनमें से कौन सी राक्षसों की जोड़ी थी जो ब्राहम्णों को भोज पर बुलाकर उनकी हत्या कर देती थी
जवाब- इल्लव और वातापी
सुशील कुमार मखीजा ने दिया गलत जवाब। सुशील कुमार ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए।
सवाल- इनमें से किस व्यवसायी को अग्रेंजो ने राय बहादुर की उपाधि दी थी जिसे बाद में असहयोग आन्दोलन के दौरान उन्होंने त्याग दिया था?
जवाब- जमनालाल बजाज
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- राहुल बोस द्वारा निर्देशित वर्ष 2017 की फिल्म का नाम बताएं ?
जवाब- पूर्णा
सवाल- किस फुटबॉल टीम ने 2019 डूरंड कप का टाइटल जीता?
जवाब- गोकुमल केरल
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- 1850 के दशक में एक मठ के बगीचे में किसके द्वार किेए गए प्रयोगों से जिनेटिक्स विज्ञान की एक शाखा के तौर पर उपजी थी?
जवाब- ग्रेगर मेंडल
सवाल- इनमें से कौन सी लड़ाई अपना नाम उस पेड़ से लेती है जिसपर ये फूल खिलते हैं?
जवाब- प्लासी का युद्ध
2 लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से कौन सी एयरलाइन tata sons और singapore airlines की सयुंक्त उपक्रम है?
जवाब- विस्तारा
शम्स ताहिर खान
सुशील 20 हजार रुपए जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 11 का 50वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं।