KBC 11 October 24, 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 11 का 49वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान कल के कंटेस्टेंट कुमार राजन ने शानदार खेल खलते हुए 25 लाख रुपए की धनराशि जीती वहीं 20 हजार रुपए जीतकर नागपुर महाराष्ट्र से आए कटेंस्टेंट डॉक्टर सुशील कुमार मखीजा खेल में बने हुए हैं। आज के एपिसोड में कुमार ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 25 लाख के सवाल का जवाब दिया लेकिन वो 50 लाख के सवाल जो कि ये था- किस शासक ने कैलिग्रफी में यानि हस्तलिपी विद्या पर रिसाला दर खत इ तरजे मुहम्दी नामक किताब लिखी का जवाब नहीं दे पाए। इसका सही जवाब टीपू सुल्तान है।
खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने शो के कटेस्टेंट कुमार के साथ जमकर मस्ती की और उनसे कहा कि आपकी पत्नी बहुत ज्यादा भाग्यशाली हैं जो उन्हें आपके जैसा पति मिला है आप ऐसे ही रहिएगा कभी बदलिएगा मत। वहीं कुमार ने अपनी लाइफ के बारे में अमिताभ से ढेर सारी बातें शेयर की। कुमार ने अमिताभ को बताया कि वो शो में जीती हुई धनराशि से अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं।
Highlights
फिलहाल 20 हजार रुपए जीतकर ड़ॉक्टर सुशील कुमार मखीजा हॉटसीट पर विराजमान हैं। वहीं आज शो में आए पहले कटेस्टेंट कुमार राजन ने 25 लाख रुपए की धनराशि जीती।
सवाल- महाभारत में सिंधु के राजा जयदत्त के पिता कौन थे?
जवाब- धृतराष्ट्र
सवाल-ये किसकी आवाज है?
जवाब- करण जौहर
सवाल-भारत के मानचित्र में इनमें से कौन सा हिल स्टेशन दिल्ली के उत्तर में है
जवाब- डलहौजी
सवाल- समय के सन्दर्भ में PM मे P का क्या मतलब है
जवाब- पोस्ट
सवाल- फिल्म अमर प्रेम में आनन्द बाबू के किरदार को किससे नफरत होती है?
जवाब- टियर्स
इनमें से क्या शतरंज के किसी मौहरे का नाम नहीं है
प्रिंस
सबसे कम समय में सवाल का जवाब दिया डाक्टर सुशील कुमार मखीजा ने
कुमार राजन ने जीता 25 लाख रुपए
सवाल- किस शासक ने कैलिग्रफी में यानि हस्तलिपी विद्या पर रिसाला दर खत इ तरजे मुहम्दी नामक किताब लिखी
जवाब- टीपू सुल्तान
कुमार राजन ने किया क्विट
सवाल- 1830 के दशक में वल्कनीकृत रबड़ विकसित करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने?
जवाब- charles goodyear
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- महाभारत के अनुसार किसने छल से करण से उसका कवच ले लिया था?
जवाब- इंद्र
सवाल- 2019 के आईपीएल में किसने purple cap जीता
जवाब- इमरान ताहिर
सवाल- इनमें से कौन सी लोकसभा सदस्य इनमें से किसी कैबिनेट मंत्री की पुत्री नहीं हैं?
जवाब- ramya haridas
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन थे
जवाब- चेतन शर्मा
सवाल- तापमान मापने के सेंटीग्रेड पैमाने का आविष्कार किसने किया था?
जवाब- ऐन्डर्स सेल्सियस
आप बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आगे का खेल काफी मजेदार होने वाला है। फिलहाल 80 हजार रुपए जीतकर कुमार राजन हॉटसीट पर विराजमान हैं।
सवाल- सोहनलाल जी ने अपनी कविता कोशिश करने वालों की हार नहीं होती में किस जीव के निरंतर कोशिश करने की चर्चा की है?
जवाब- चींटी
सवाल- इनमें से कौन सा राज्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में सात बहनों का राज्य नहीं है?
जवाब- सिक्किम
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इस मैथिली लोकगायक को पहचानें
जवाब- शारदा सिन्हा
आज शो की गेस्ट हैं 'आज तक' से आई नेहा बाथम
हॉटसीट पर 10 हजार रुपए जीतकर कुमार राजन खेल में बने हुए हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 11 का 49वां एपिसोड लेकर हाजिर हो रहे हैं। आज कल के खेल को आगे बढ़ाते हुए आगे का खेल खेला जाएगा। फिलहाल कुमार राजन खेल में बने हुए हैं।
कल कुमार ने अमिताभ को बताया था कि fastest fingrer first के सवाल में उन्होंने तुक्का लगाया था और उनका तुक्का किसी तरह से लग गया ।
फिलहाल 10 हजार रुपए जीतकर कुमार राजन हॉटसीट पर विराजमान हैं।