KBC 11 October 23, 2019 Written Episode Update: केबीसी के 11वें सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 11 का 48वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान हुईं कटेंस्टेंट पूजा झा ने 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं आज के दिन दूसरे कटेेंस्टेंट बनकर हॉटसीट पर विराजमान हुए कुमार राजन। शो के दौरान अमिताभ बच्च, कुमार के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुमार, अमिताभ से कहते हैं कि आज शो में जीती हुई धनराशि से वो अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। फिलहाल कुमार 10 हजार रुपए जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं अब देखना होगा कि क्या कल कुमार सारी बाधाओं को पार करते हुए 1 करोड़ की धनराशि जीत पाते हैं या नहीं।
वहीं बीते दिन की बात करें तो हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट आकाश ने शानदार खेल खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती। वहीं कल अभिषेक जिस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे उस सवाल का जवाब शो की गेस्ट ऋचा अनिरुद्ध भी देने में असमर्थ नजर आईं। आकाश से 25 लाख का सवाल पूछा गया कि ऑपरेशन विजय के दौरान 1961 में जिस पुर्तगाली जहाज को पकड़ा गया था उसका नाम किस जनरल और गोवा के ड्यूक के नाम पर रखा गया था? इसका जवाब था अफोंसो डी अल्बुकर्क।
फिलहाल 10 हजार रुपए जीतकर कुमार राजन हॉटसीट पर विराजमान हैं। वहीं आज शो में आईं पहली कटेस्टेंट पूजा झा ने 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि जीती।
सवाल- इनमें से क्या एक ओलपिंक खेल के साथ-साथ फुटबॉल में एक फॉउल का नाम है?
जवाब- हैंडबॉल
सवाल- यह कौन से बीन्स हैं?
जवाब- लोबिया
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म के शीर्षक को पूरा करें? मेरी प्यारी........
जवाब- बिंदु
कौन सी गतिविधि गुजरात के मकरसक्रांति के साथ जुड़ी हुई है?
पतंग उड़ाना
हिसाब किताब लिखने वाल बुक को क्या कहते हैं?
बही- खाता
कुमार अमिताभ को बता रहे हैं कि उन्होंने तुक्का लगाया था और उनका तुक्का लग गया किसी तरह से। कुमार शादी के बाद अबतक नहीं दे पाए अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट लेकिन जीतने के बाद वो अपनी पत्नी को सुहाग की निशानी मंगलसूत्र देना चाहते हैं।
सबसे कम समय में सवाल का जवाब देकर कुमार राजन पहुंचे हॉटसीट पर
क्वीन विक्टोरिया और प्रिंस एल्बर्ट के पुत्र, प्रिंस आर्थर के सम्मान में दिल्ली के किस इलाके का नाम रखा गया?
जवाब- कनॉट प्लेस
पूजा झा ने किया क्विट। पूजा ने जीते 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि।
सवाल- इनमें से कौन से ओलम्पिक खेलों में किसी भी भारतीय महिला ने पहली बार मेडल जीता था?
जवाब- सिडनी 2000
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- 2019 लोकसभा चुनाव में मैंने पटना साहिब से चुनाव लड़ा और मेरी पत्नी ने लखनऊ से चुनाव लड़ा मैं कौन हूं?
जवाब- शत्रुघ्न सिन्हा
सवाल- किस फिल्म में शाहरुख खान और ऐशवर्या राय ने भाई बहन की भूमिका निभाई है
जवाब- जोश
महाभारत में अर्जुन ने किस राजकुमारी से विवाह करने से इंकार कर दिया था जब उसके पिता ने विवाह का प्रस्ताव उनके सामने रखा था?
जवाब- उत्तरा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- गर्दन की सात कशेरुक क्या कहलाती है
जवाब- सर्वाइकल वर्टिबे
सवाल- ये किस फिल्म का सीन है?
जवाब- रंगीला
सवाल- इस दोहे को पूरा करें करत करत अभ्यास ते......... होत सुजान।
जवाब- जड़मति
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
आप बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आगे का खेल काफी मजेदार होने वाला है। फिलहाल 5 हजार रुपए जीतकर पूजा हॉटसीट पर विराजमान हैं और उनके पास तीन लाइफलाइन शेष है।
झूलन गोस्वामी किस खेल से सम्बन्धित हैं
क्रिकेट
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
एक समकोण त्रिभुज के तीन भुजाओं के बीच संबध का खोज के जनक कौन हैं?
पाइथागोरस
चिकित्सा क्षेत्र में gp का क्या मतलब है
जनरल प्रैक्टिशनर
इनमें से कौन सा मसाला गरम मसाले का घटक नहीं है
हल्दी
सवाल- इनमें से क्या एक कम्पयूटर का हिस्सा है
जवाब- की बोर्ड
ऋचा अनिरुद्ध
अमिताभ बच्चन पूजा के आसूं पोछ रहे हैं।
सबसे कम समय में पूजा झा ने दिया जवाब
आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 11 का 48वां एपिसोड लेकर हाजिर हो रहे हैं। आज हॉटसीट पर विराजमान होने वाले कटेंस्टेंट का नाम कुमार राजन है।
इस हफ्ते केबीसी में एक से बढ़कर एक कटेंस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं।
शो की कटेंस्टेंट पूजा आज अपना किस्सा शेयर करते-करते रोने लगेंगी।
अमिताभ बच्चन आज के शो के दौरान कटेंस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए।