KBC 11 Live Show, Kaun banega Crorepati: 2 October 2019, Gandhi Jayanti special, kbc karamveer: टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। सदी के महानायक अमिताभ केबीसी से छोटे पर्दे पर एक बार फिर कामयाब पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ आज 6वें हफ्ते का 33वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। इस खास एपिसोड में खास मेहमान थे डाक्टर बिंदेश्वर पाठक।
शो के दौरान बिंदेश्वर पाठक ने बताया कि शौचालय साफ करने वालों को हमारा समाज सम्मान की नजरों से नहीं देखता है जो काफी चिंता की बात है। बिंदेश्वर पाठक की इस बात को सुनकर अमिताभ ने अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा रोचक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहता हूं कि बाबूजी अपने आसपास के लोगों का बहुत सम्मान करते थे। हमारे यहां होली से जुड़ी एक परम्परा थी कि हर व्यक्ति सबसे बड़े और सम्मानित व्यक्ति के पैरों पर रंग डालकर इस त्योहार की शुरुआत करता था। ऐसे में बाबूजी उस इंसान के पैरों में रंग डालते थे, जिसने उत्सव की शुरुआत से पहले शौचालय साफ किया हो।
केबीसी में गांधी जयन्ती के मौके पर करमवीर स्पेशल एपिसोड दिखाया गया था। आज शो में सुलभ शौचालय के संस्थापक बिंदेशवर पाठक ने शिरकत किया था । शो के दौरान अमिताभ बिंदेशवर पाठक के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आए। बिंदेशवर, ने शो के दौरान 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीती थी।


गांधी जी के भजन के साथ हुआ शो का समापन
बिेदेश्वर पाठक ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि।
सवाल- 1817 में किस खोजकर्ता ने फोनोग्राफ नामक उपकरण का आविष्कार किया था?
जवाब- थॉमस एडिसन
प्रश्न- मोरारजी देसाई की गठबंधन की सरकार के समय जनता पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब- चन्द्रशेखर
बिंदेश्वर को सुलभ शौचालय नाम की मुहिम छेड़ने के लिए जाना जाता है। बिंदेश्वर अब तक देश के 1749 शहरों में करीब 9500 पे एंड यूज शौचालयों का निर्माण कराया है और उनकी मुहिम के चलते 15 लाख से ज्यादा घरों में शौचालय बन चुके हैं।
पाली में बुद्ध के उपदेश में से इनमें से कौन सा ग्रंथ है?
जवाब- त्रिपिटक
कौन सा राज्य 2014 में अस्तित्व में आया
जवाब-तेलांगान
प्रश्न- दुनिया की गांधी जी की सबसे ऊचीं कांस्य प्रतिमा किस शहर में स्थित है ? (प्रश्न बदला)
जवाब- मोतिहारी
बाबूजी अपने आसपास के लोगों का बहुत सम्मान करते थे। हमारे यहां होली से जुड़ी एक परम्परा थी कि हर व्यक्ति सबसे बड़े और सम्मानित व्यक्ति के पैरों पर रंग डालकर इस त्योहार की शुरुआत करता था। ऐसे में बाबूजी उस इंसान के पैरों में रंग डालते थे, जिसने उत्सव की शुरुआत से पहले शौचालय साफ किया हो।
वाडियार वंश के इस महल को पहचानें जो अपने भव्य दशहरा उत्साव के लिए जाना जाता है
जवाब- मैसूर पैलेस
प्रश्न- उपन्यास चन्द्रकांता को किस भाषा में लिखा गया था ? ( लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- हिंदी
प्रश्न- ये गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है ? ( वक्त ने किया क्या हसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम)
जवाब- वहीदा रहमान (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
प्रश्न- दाढ़ किसका प्रतीक है?
जवाब- दांत
देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पिछले तीन साल से लगातार इंदौर जीतता आया है। इसी के चलते कर्मवीर एपिसोड के लिए इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला है।
पर्य़ावरण संरक्षण में तीसरा R किसका सूचक है?
जवाब- Recycle
इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है फिलहाल वो अमिताभ से बात कर रहे हैं और लोगों को शौचालय के बारे में समझा रहे हैं कि कैसे उन्होंने इन्दौर की स्वच्छता में योगदान दिया।
केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान जानकारी दी कि हॉट सीट पर बैठे कटेंस्टेंट अभिषेक अपना आगे का खेल कल खेलेेंंगे। फिलहाल आज का शो गांधी जी को समर्पित है।
इऩमें से किस दस्तावेज में एक भाग है जिसमें मौलिक अधिकारों का वर्णन हैं?
जवाब- भारत का संविधान
प्रश्न- मन्नाभाई किस फिल्म की डिग्री लेने के लिए कॉलेज में दाखिला लेता है?
जवाब- mbbs
प्रश्न- महात्मा गांधी द्वारा जोडें जाने वाले बुद्मिमान बन्दरों की संख्या कितनी है ?
जवाब- तीन
केबीसी के आज के एपिसोड में हॉट सीट पर विराजमान हैं डाक्टर बिंदेश्वर पाठक । फिलहाल अमिताभ शो के नियम समझा रहे हैं।
देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब तीन साल से लगातार इंदौर जीतता आया है। जिसके चलते कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड के लिए इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह के साथ बिंदेेश्वर पाठक शो में मौजूद हैं।
सुलभ शौचालाय के पूरे भारत में जनक डाक्टर बिदेंशवर पाठक शो में हााजिर हो चुके हैं। बिंदेशवर पाठक को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन गांधी जी की याद में कविता कह रहे हैं। इस दौरान अमिताभ पूरे जोश में हैं। उनकी कविता का शीर्षक है गांधी को अगर समझना है तो खुद गांधी बनकर देखो।
आज 2 अक्टूबर के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती है इस खास मौके को और खास बनाने के लिए आज का एपिसोड गांधी जी को समर्पित होने वाला है।
केबीसी में आज करमवीर स्पेशल एपिसोड में बिंदेश्वार पाठक शो का हिस्सा बनेंगे। शो के होस्ट अमिताभ बिदेंशवर के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।