KBC 11: October 11 2019 Written Update: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा क्विज शो केबीसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज अपने जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ 7वें हफ्ते का 40वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट सनी प्रजापति ने 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीती।
वहीं आज कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में खास मेहमान बनीं पैरा एथलीट दीपा मलिक और मानसी जोशी। अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर ये दोनों बहादुर महिलाएं क्विज शो खेलती नजर आईं। अमिताभ के शो में मानसी और दीपा ने अपने संघर्ष की कहानी बताई। बता दें कि मानसी जोशी पैरा एथलीट हैं। 2019 में मानसी ने पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वूमन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं कर्मवीर की दूसरी मेहमान दीपा मलिक भी एक पैरा एथलीट हैं जिन्होंने अपने हौसले और जज्बे से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। दीपा मलिक पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं इसके साथ ही दीपा पैरा एथलेटिक ग्रैंड प्रिक्स में नंबर वन पॉजिशन पाने वाली भी पहली भारतीय महिला हैं।
आज हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट सनी प्रजापति ने 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीती। वहीं पैरा एथलीट दीपा मलिक और मानसी जोशी ने शो में 25 लाख की धनराशि जीती। शो में सरोद वादक अमजद अली खान राग गा रहे हैं।
इनमें से किस क्रिकेट स्टेडियम का नाम दो बहनों के नाम पर रखा गया है EMILY AND FANNY
ईडन गार्डन
माइक्रोचिप बनाने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है
सिलिकॉन
आइंस्टीन ने किस नियम के प्रति अपने संदेह को दर्शाने के लिए कहा था कि भगवाव ब्रहमांड के साथ पासे नहीं खेलता (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
QUANTAM THEORY
सवाल बदला
वाल्मीकी रामायण के अनुसार किस महिला ने सीता को सुगंधित जल भेंट किया था तरो ताजा रहने के लिए (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
अनूसया
ये स्मारक आपको किस शहर मेें देखने को मिलेगा
चंडीगढ़
सबसे लंबी muscle सारटोसियस कहां स्थित होती है (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जांघ
ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है
फीफा विश्व कप
कौन सी कंपनी हिमालयन, थंडरबर्ड नामक गाड़ी बनाती है
रॉयल इनफील्ड
राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पैेरालंपिक कौन हैं
देवेन्द्र झझाड़िया
हॉटसीट पर विराजमान हैं पैरा एथलीट दीपा मलिक और मानसी जोशी।
वीडियो में दिखाया जा रहा करेक्टर किस मिशन की तैयारी कर रहा है? (उरी का सीन)
2016 सर्जिकल स्ट्राइक
तैराकी में सबसे तेज स्ट्रोक कौन सा है
फ्रीस्टाइल
हॉटसीट पर विराजमान हैं पैरा एथलीट दीपा मलिक और मानसी जोशी।
हॉटसीट पर विराजमान हैं पैरा एथलीट दीपा मलिक और मानसी जोशी।
95,98 विस्टा को किस ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़ा जा सकता है
जवाब- विडोंज
यदि थल सेना में जनरल और वायु सेना में एयर चीफ मारशल है तो नौसेना में क्या होता है
एडमिरल
जमानत जब्त हो गई है का क्या मतलब है
सवाल- भरी गई धनराशि का जाना
मानसी जोशी एक भारतीय पैरा-बैडमिंटन एथलीट हैं, जो वर्तमान में SL3 सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 2 हैं।
शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग से जुड़ी एक विकलांग भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा।
मुम्बई के सनी ने 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती। फिलहाल हॉटसीट पर विराजमान होंगी दीपा मलिक
राज्यसभा के कौन से उप सभापित आगे चलकर भारत के राष्ट्रपति बने (सनी ने किया क्विट)
जवाब- प्रतिभा पाटिल
सनी ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये ।
प्रश्न- किस वैज्ञानिक की मृत्यु प्लास्टिक एनीमिया से हुई थी जोकि रेडियम और पोलोनियम के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होने वाली एक बीमारी है? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- मैरी क्युरी
प्रश्न- किस खिलाड़ी ने 2019 के आईपीएल में पहली हैट्रिक ली
जवाब- सेैम करन
प्रश्न- भारत में उत्पादित कॉफी के उत्पादन में आधे से ज्यादा उत्पादन कौन सा राज्य करता है?
जवाब- कर्नाटक
प्रश्न- वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम में आने वाला पहला ए क्या है? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- अवुल
प्रश्न- किस फिल्म से तारा सुतारिया और अन्नया पाडें ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है
जवाब- student of the year 2
प्रश्न- इनमें से कौन से मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ नदियों के संरक्षण के लिए एक म्यूजिक वीडियो में आए थे? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- देवेन्द्र फडनवीस
सवाल बदल गया है।
शो के कटेंस्टेंट सनी खास अदांज में 'हैपी बर्थडे टू यू' सॉन्ग गाकर अमिताभ को बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं।
सनी 40 हजार रुपए की धनराशि जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं।
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा क्विज शो केबीसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज अपने जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ 7वें हफ्ते का 40वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं।
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नेे अपना 77वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया शो के दौरान अमिताभ भावुक होते भी नजर आए
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के उपलक्ष में कौन बनेगा करोड़पति के सेट को खासतौर से सजाया गया और इस शो में मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान ने अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को समर्पित एक नया राग हरिवंश कल्याण भी प्रस्तुत किया।
केबीसी में आज हॉटसीट पर विराजमाव कटेंसटेंट सनी प्रजापति अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए गीत गाते नजर आएंगे।