टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 10 के Kids Special Week के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। खास बात यह है कि शो के इस स्पेशल हफ्ते में हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं छोटे-छोटे बच्चे। शो के निर्माताओं ने Kids Special Week की शुरुआत करने का ऐलान पहले ही कर दिया था। इसमें 10-14 साल के बच्चे हॉट सीट पर बिग बी के सवालों का सामना करेंगे।
Kids Special Week के लिए रजिस्ट्रेशन की जो समय सीमा दी गई थी उसके तहत कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यहां आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के नियमों के तहत माता-पिता ज्यादा से ज्यादा अपने तीन बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन करा सकते थे। अब हम आपको बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब कौन-कौन से अहम पड़ावों को पार करने के बाद आप के बच्चे हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।
– चूकि अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है तो अब शो के निर्माता बच्चों का चयन करेंगे
– पांच दिनों के अंदर यानी आगामी शुक्रवार तक शो मेकर्स चयनित बच्चों को फोन पर उनके चयन किये के बारे में सूचित करेंगे।
– शो संचालकों की तरफ से यह फोन उसी मोबाइल नंबर पर किया जाएगा जिसका विवरण रजिस्ट्रेशन कराते वक्त दर्ज कराया गया है।
-शो के लिए ऑडिशन 16 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक मुंबई में होगा।
– ऑडिशन में चयनित होने वाले बच्चों को आगे की प्रक्रिया के तहत शो में शामिल किया जाएगा।
बहरहाल अब तक हॉट सीट पर बड़ों के साथ अमिताभ बच्चन की ट्यूनिंग सबको पसंद आई है। अब बच्चों के साथ बिग बी की यह कमेस्ट्री वाकई देखने लायक होगी। यहां आपको यह भी बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। असम की रहने वाली बिनीता जैन ने शो में 15 सवालों का सही-सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपया जीता है।