KBC Play Along 2019: कौन बनेगा करोड़पति में कल सभी ने टीवी पर देखा 1 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल। इस सवाल का जवाब पता होते हुए भी हॉटसीट पर बैठे हिमांशू धूरिया गेम छोड़कर हट गए और सिर्फ 50 लाख रुपये जीत पाए। पर 1 करोड़ का ये सवाल केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए हर किसी के मोबाइल पर भी आया था। वहां सही जवाब देने वालों को अधिकतम प्वाइंट्स भी मिला और उसी के आधार पर 10 विनर का चुनाव भी हुआ।

आपको बता दें कि केबीसी के कंटेस्टेंस्ट तो यहां धनराशि जीतते ही हैं, इसके अलावा हर रोज 10 ऐसे खिलाड़ी भी चुने जाते हैं जो घर बैठे केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर सही जवाब दे रहे हैं। इन्हीं लकी विनर्स में से किसी को हॉट सीट पर भी जाने का मौका मिलेगा।

जी हां, आप भी केबीसी की हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह हर सवाल का सही जवाब देकर पा सकते हैं ढेरों इनाम। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस आपको अपने फोन में प्ले ऑलॉन्ग खेलना है। जैसे ही रात के 9 बजें, बस अपने फोन से हर सवाल का सही जवाब दें और पाइंट्स कमाएं। प्ले अलॉन्ग खेलने केलिए पहले आपको इसे अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड कर प्लेअलॉन्ग के लिए साइन इन करना होगा।

इस बीच आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल होंगें जैसा आपका नाम, पता, फोन नंबर आदि। इसके बाद जैसे-जैसे बिग बी हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल करेंगे। उसी सवाल का आपको भी  जवाब देना होगा। गलत उत्तर में पॉइंट्स नहीं कटेंगें।

अगर आपने सबसे ज्यादा पॉइन्ट्स कमाए तो आप भी बन सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग विजेता और जीत सकते हैं ढेरों इनाम और कैश प्राइजेस। हर रोज रात 9 बजे से 10.30 बजे तक खेल का प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाता है। हर एपिसोड में 10 विनर्स की घोषणा की जाती है। यहां देखें पिछले एपिसोड के 10 विनर्स की लिस्ट:-

तो घर बैठे आप भी खेलते रहें केबीसी प्ले अलॉन्ग, क्या पता अगले 10 विनर्स की लिस्ट में एक नाम आपका भी हो।

(और Entertainment News पढ़ें)