पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के बदौलत लोगों के बीच खास जगह पहचान की है। इस साल की शुरुआत में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी। देश के कई राज्यों में उनके शराब और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर लाइव शो में बैन लगाया गया। इस बीच दिलजीत केबीसी के मंच पर पहुंचे और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर क्विज गेम खेला।
दिलजीत मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में शिरकत की। खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने बिग बी से कुछ ऐसा किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि मशहूर सिंगर ने ऐसा क्या कहा, जो दिग्गज अभिनेता अमिताभ को भी हैरानी हुई।
कौन बनेगा करोड़पति 17 के 31 अक्टूबर के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिलजीत दोसांझ पहुंचे। बता दें कि उन्होंने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए यह गेम खेला। इस दौरान दिलजीत ने एक्सपर्ट की तरह क्विज शो के सवालों का जवाब दिया। इसके अलावा, उन्होंने कई किस्से सुनाए और लोगों को अपनी गायकी के हुनर से सभी का दिल जीत लिया। केबीसी के होस्ट अमिताभ ने दिलजीत से सवाल करते हुए कहा, हमने सुना है कि आपने पंजाब के 10 गावों को गोद लिया है, तो इसके जवाब में सिंगर कहते हैं, पंजाब ने मुझे गोद लिया है। मैं पंजाब से हूं, मैं कैसे इसे गोद ले सकता हूं।
यह भी पढ़ें: नवंबर में OTT पर होगा बड़ा धमाका! रिलीज होंगी ये 3 मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज, नोट कर लें स्ट्रीमिंग डिटेल्स
दिलजीत ने बिग बी को कहा- ‘मैं हारा नहीं’
दिलजीत दोसांझ ने केबीसी का गेम खेलकर 50 लाख रुपये जीते। सिंगर इस गेम के आखिरी 7 करोड़ के सवाल से बस दो सवाल पीछे थे। तभी अचानक हूटर की आवाज आथी है, जो एपिसोड के खत्म होने का संकेत होता है। अमिताभ ने दिलजीत को बताया कि समय समाप्त हो गया है और आप आगे गेम नहीं खेल पाएंगे। यह सुनते ही दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में विरोध करते हुए कहा, ‘मैं अभी हारा नहीं हूं, मुझे आप मेरे पैसे दे दो। मेरी पास अभी भी एक लाइफलाइन बाकी है। और दो सवाल बाकी हैं, आप अभी भी पूछ सकते हैं और मैं उनके जवाब आसानी से दे दूंगा।
