Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के शो में इस हफ्ते ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और डायरेक्टर रोहित शेट्टी बतौर मेहमान आ रहे हैं। दिवाली को देखते हुए इस बार सेट को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया है और इस बात दर्शकों को भी खूब मस्ती देखने को मिलने वाली है। अक्षय कैटरीना अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए केबीसी 13 में आ रहे हैं।

शो में कैटरीना कैफ का एक वीडियो दर्शकों को दिखाया जाएगा जिसमें वो सूर्यवंशी का सेट साफ करते नजर आईं हैं। अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ रवीना टंडन के मशहूर गाने, ’टिप टिप बरसा पानी’ पर थिरकते भी नजर आएंगे।

वहीं अक्षय कुमार फिल्मों में आने के अपने सफर पर बात करते हुए दिखेंगे। अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना के गाने ‘सारा ज़माना हसीनों का दीवाना’ पर डांस भी करने वाले हैं। इस गाने ने अमिताभ ने जो जैकेट पहना था उसकी खूब चर्चा हुई थी। अक्षय कुमार भी वैसा ही जैकेट पहनकर सेट पर आते हैं जिसे देखकर अमिताभ बच्चन आश्चर्य से भर जाते हैं। अक्षय कुमार के जैकेट में बहुत सी छोटी छोटी लाइट्स लगी हैं और वही पहनकर वो अमिताभ के गाने पर डांस करते हैं।

केबीसी के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने हमारे सहयोगी वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘अक्षय बैकस्टेज गए और लाइट वाली जैकेट पहनकर वापस आए। अमित जी ने नोटिस किया कि अक्षय बैटरी वाली जैकेट पहने हुए हैं। वो बताते हैं कि गाने की शूटिंग में उन्हें 220 वॉट का जैकेट पहनना पड़ा था जिसमें एक लाइव वायर भी जुड़ा हुआ था।’

रोहित शेट्टी अपनी मां पर लिखे गए एक ब्लॉग को अमिताभ बच्चन से साइन करवाते दिखेंगे और वो उनसे ये भी अनुरोध करेंगे कि उनकी पिता से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को अमिताभ सबके साथ शेयर करें।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ शो में जीते हुए पैसों को भारत सरकार की वेबसाइट, ‘भारत के वीर’ को दान में देंगे। ये वेबसाइट देश सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए बनाई गई है। वहीं सूर्यवंशी की बात करें तो ये फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज को कोविड महामारी के कारण कई बार टाला जा चुका है।