सोनी टीवी का धमाकेदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 13वें सीजन के साथ खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन अमिताभ बच्चन के इस शो में कंटेस्टेंट अपनी किस्तम आजमाने के लिए आते हैं, साथ ही सवालों का सही जवाब देते हुए ढेर सारी राशि भी अपने साथ ले जाते हैं। बीते दिन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओशीन को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला, जिन्होंने 11 सवालों का तो सही जवाब दिया, लेकिन वह 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर आकर अटक गईं। ऐसे में उन्हें अपने साथ 6 लाख 40 हजार रुपये ही ले जाने पड़े।
अमिताभ बच्चन ने ओशीन से 12वें सवाल के तौर पर खेल रत्न पुरस्कार से जुड़ी चीजें पूछी थीं, जिसका जवाब देने में ओशीन कनफ्यूज हो गईं। उनसे पूछा गया था, “इनमें से किस शख्स को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार नहीं मिला है, जिसका नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है?”
अमिताभ बच्चन के 12वें सवाल के ऑप्शन थे- अनुज बॉबी जॉर्ज, पुल्लेला गोपीचंद, गीत सेठी और बाइचुंग भूटिया। ओशीन ने 11वें सवाल तक अपनी सभी लाइफलाइन का उपयोग कर लिया था, ऐसे में 12वें सवाल का जवाब देने के लिए उनके पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी। वहीं असली जवाब पता न होने के कारण वह जोखिम नहीं उठाना चाहती थीं।
ऐसे में ओशीन ने शो को छोड़कर, 6 लाख 40 हजार रुपये के साथ ही घर जाने का फैसला किया। हालांकि जाते-जाते अमिताभ बच्चन ने उनसे एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा, जिसपर उन्होंने ‘अनुज बॉबी जॉर्ज’ को चुना। लेकिन उनका यह जवाब गलत था और सही उत्तर था ‘बाइचुंग भूटिया।’
सवाल-जवाब से इतर ओशीन ने हॉट सीट पर रहने के दौरान अमिताभ बच्चन से बातें भी कीं। उन्होंने बिग बी के इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें निकालीं और उनके कपड़ों व सामानों के विषय में सवाल किये। एक फोटो दिखाते हुए ओशीन ने अमिताभ बच्चन की जैकेट की ओर इशारा किया, जिसपर बिग बी ने उन्हें बताया कि वह उन्हें अभिषेक बच्चन ने तोहफे में दी है।