बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ से टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहे हैं। बिग बी के शो पर हर शुक्रवार सितारों की महफिल सजती है। ऐसे में इस शुक्रवार भी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन के शो पर शिरकत करेंगे। उनसे जुड़े कुछ ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन से लाइफलाइन के संबंध में सवाल करती नजर आईं। लेकिन उनका सवाल सुन बिग बी दंग रह गए।
कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया, “हर लाइफलाइन का इस्तेमाल हम एक ही बार कर सकते हैं या हर प्रश्न के लिए एक लाइफलाइन होगी?” कैटरीना कैफ का यह सवाल सुनकर जहां अमिताभ बच्चन दंग रह गए तो वहीं अक्षय कुमार हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इतना ही नहीं, ऑडियंस ने भी उनके सवाल पर तालियां बजानी शुरू कर दीं।
कैटरीना कैफ के सवाल पर हंसते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “सर यह बहुत ही रोचक सवाल है। इतने सालों से आप यह शो कर रहे हो लेकिन यह सवाल आपसे किसी ने भी नहीं किया होगा।” शो पर अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार से शो के लिए उनकी तैयारी के बारे में भी सवाल किया।
अमिताभ बच्चन ने पूछा, “कैटरीना आपने कैसी तैयारी की है?” उनका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “इतिहास पढ़ा, भुगोल पढ़ा और थोड़ा गूगल पर भी सर्च किया।” बिग बी ने यही सवाल अक्षय से भी किया, जिसपर एक्टर ने कहा, “मैं तो बस यूं ही हूं सर, असल में कैटरीना जीतने के लिए आई हैं।” बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ पर कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन का ‘अग्निपथ’ का डायलॉग भी बोला।
कैटरीना कैफ का अंदाज देख खुद बिग बी भी उनसे इंप्रेस हो गए और बोले, “क्या बात है मैडम, हमारे पेट पर लात मार दिया है।” इन सबसे इतर बता दें कि कैटरीना कैफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।