KBC 11 September 12, 2019 Episode Written Updates: शो केबीसी 11 का अमिताभ बच्चन 12 सितंबर को 19वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए। करोड़पति हफ्ते में इस शो को लेकर लोगों के बीच काफी रोमांच बना हुआ है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिहार के जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज 7 करोड़ के सवाल का सामना करते हैं। सनोज 1 करोड़ की धनराशि जीतने के बाद सप्तकोटि के सवाल तक पहुंचते हैं। ऐसा कर वह इस सनोज के पहले ऐसे कंटेस्टेंट बनने जा रहे हैं जो ना सिर्फ 1 करोड़ जीतता है बल्कि 7 करोड़ के सवाल तक अपने खेल का सफर तय करता है।
आज के सारे लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
इस दौरान देखना दिलचस्प होगा कि 1 करोड़ और फिर 7 करोड़ तक पहुंचते हुए सनोज के पास कितनी लाइफ लाइन बची होती है। बता दें हॉट सीट पर बिहार के सनोज पहुंच चुके हैं। वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का महज 3 सेकेंड में जवाब देकर यहां पहुंचे। 4 सवालों का सही जवाब देकर 5 हजार जीत चुके हैं सनोज। इसके बाद समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है। अब अगले शो में सनोज इस गेम को अमिताभ के साथ खेलेंगे। इस दौरान वह 1 करोड़ जीत 7 करोड़ के सवाल का सामना करते दिखाई देंगे।
इससे पहले हॉटसीट पर हरियाणा की प्रियंका जून थीं जो 1 लाइफ लाइन होते हुए भी 9वें प्रश्न का गलत जवाब दे दिया जिसके बाद वह सिर्फ 10 हजार ही जीत पाईं। प्रियंका से पहले 65 साल की रिटायर्ड महिला अधिकारी राकेश शर्मा हॉटसीट पर विराजमान थीं। वह अब तक 25 लाख जीत गेम को से बाहर हो गईं।
सनोज ने प्रारंभिक शिक्षा मानस इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद वह एसएस कॉलेज, जहानाबाद से इंटर की परीक्षा पास की। इंटर करने के बाद वह वर्धमान यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया । बता दें इसी दौरान टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) में कैंपस सेलेक्शन हुआ लेकिन यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने इस नौकरी को अलविदा कह दिया।
Highlights
4 सवालों का सही जवाब देकर सनोज 5 हजार जीत चुके हैं। इसके बाद समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है। अब आगे का गेम अगले एपिसोड में अमिताभ के साथ खेलेंगे। कल सनोज 7 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे।
इनमें से किस कार्ड पर इसके धारक की जन्मतिथि अंकित होती है
जवाब - पेन कार्ड
किस खेल में टीम रन रेट और नेट रन रेट का हिसाब रखती है
जवाब- क्रिकेट
विक्रम बेताल की कहानी के मुताबिक विक्रम जब बेताल को लेने जाता है वह कहां लटका रहता है
जवाब- पेड़ पर
इनमें से किस फल की बाहरी परत बहुत कठोर होती है
जवाब- बेल
सनोज टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) में 9 महीने नौकरी करने के बाद इससे इस्तीफा दे दिया था ताकि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
बीटेक किए सनोज आइएएस अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश ने सनोज को केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचा दिया। वह जैविक और प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब दे हॉटसीट पर सनोज पहुंच चुके हैं। वह इसका महज 3 सेकेंड ही जवाब दे दिए।
इनमें से कौन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के सबसे कम उम्र के विजेता हैं
जवाब- अभिनव बिंद्रा
8 वां प्रश्न- महाभारत के इन पात्रों में से कौन कुरु वंश का हिस्सा नहीं था (फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन)
जवाब- शकुनि
फ्लिप द क्वेश्चन के लिए सवाल- मुन्ना भाई श्रृंखला की फिल्मों में सरकेश्वर के किरदार को किस नाम से बेहतर जाना जाता है
जवाब- सर्किट
यह स्मारक किस देश में पाए जाते हैं- (चूना पत्थर से निर्मित गीजा के पीरामिड)
जवाब- मिश्र
किस अभिनेत्री का ट्विटर बायो है, 'शॉटगन जूनियर' (50-50 लाइफ लाइन)
जवाब- सोनाक्षी सिन्हा
14 फरवरी 2019 को कहां आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे
जवाब- पुलवामा
सवाल- इनमें से क्या एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
विकल्प- यूनिक्स लिनक्स मैक ओएस, माइक्रोसाफ्ट ऑफिस
जवाब- माइक्रोसाफ्ट ऑफिस
इनमें से कौन से जीव के नाम पर तैराकी के एक तरीके का नाम है
जवाब- बटरफ्लाई
भारत में 2019 में मई अप्रैल में इनमें से किसका आयोजन 7 चरणों में हुआ था
जवाब- आम चुनाव
पहला सवाल- इस हिंदी कहावत को पूरा करें नौ सो चूहे खाकर बिल्ली---
जवाब- हज को चली
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर प्रियंका पहुंची हैं। वह एक स्टूडेंट हैं
राकेश शर्मा ने 50 लाख के सावल को अटेम्प्ट नहीं किया। इस दौरान कोई लाइफ लाइन नहीं होने की वजह से गेम के क्विट करना ही मुनासिब समझा वह यहां से 25 लाख जीत शो से विदाई ली।
सवाल- किसी इन्फेन्ट्री बटालियन और ब्रिगेड की कमान संभालने वाले भारतीय सेना के पहले युद्ध दिव्यांग अधिकारी कौन बने थे ( कोई लाइफ लाइन नहीं होने पर राकेश ने क्विट किया गेम)
जवाब- मेजर जनरल इयान कार्डोजो
सवाल- इनमें से किस जीव के ऊंगलियों के निशान करीब-करीब इंसानों के जैसे ही होते हैं( आखिरी लाइफ लाइन का किया प्रयोग)
स्लॉथ, जाइंट पांडा, कोआला, रेड पांडा
जवाब- कोआला
सवाल- किस पीएम के कार्यकाल के समय भारतीय संसद में दलबदल विरोधी कानून पारित किया गया था। (फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का प्रयोग किया)
विकल्प- इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, वी पी सिंह
जवाब- राजीव गांधी
फ्लिप द क्वेश्चन के तहत ये पूछा गया सवाल- 2019 में BCCI द्वारा डोपटेस्ट में फेल होने के बाद किस क्रिकेटर को निलंबित कर दिया गया था
जवाब- पृथ्वी साव
सवाल - इनमें से किस वैज्ञानिक की जयंती के उपलक्ष्य में 29 जून को भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है( 50-50 लाइफ लाइन का किया प्रयोग)
विकल्प- जगदीश चंद्र बोस, मेघनाद साहा, पीसी महालोनविस, अमर्त्य सेन
जवाब- महालोनविस
एम जयश्री व्यास इनमें से किस संस्थान की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक थीं- (पहला लाइफ लाइन का प्रयोग किया)
विकल्प- आईसीआईसीआई, एसबीआई, बीएसई, आरबीआई
जवाब- बीएसई
1 लाख 60 हजार के लिए प्रश्न - 2003 के विंबल्डन में अलीसा क्लेबानोवा की भागीदारी में गर्ल्स डबल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन थीं
जवाब- सानिया मिर्जा
8वां प्रश्न- वाल्मीकि रामायण के मुताबिक राम के गुजरने के बाद उनके चरणों की धूल से किसे पुन: जीवन की प्राप्ति हुई।
जवाब- अहिल्या
माखन लाल चतुर्वेदी ने किसकी अभिलासा के बारे में एक कविता लिखी थी- चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं..
जवाब-पुष्प
चित्र में दिखाए गए व्यक्ति वर्तमान किस पद पर हैं।(ओम बिड़ला)
जवाब- लोकसभा के अध्यक्ष
सनोज ने प्रारंभिक शिक्षा मानस इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद वह एसएस कॉलेज, जहानाबाद से इंटर की परीक्षा पास की। इंटर करने के बाद वह वर्धमान यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया । बता दें इसी दौरान टीसीएस में कैंपस सेलेक्शन हुआ लेकिन यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने इस नौकरी को अलविदा कह दिया।
केबीसी के 11वें सीजन के लिए सनोज मोबाइल एप्स के माध्यम से सेलेक्ट हुए। हालांकि हॉट सीट तक पहुंचने के लिए टेलीफोनिक ऑडिशन और फिर पटना में फेस-टू-फेस ऑडिशन से उन्हें गुजरना पड़ा था।
बता दें राकेश शर्मा के हॉटसीट पर आने से पहले रोहित कुमार सीट पर विराजमान थे। वह 6 लाख 40 हजार ही जीत पाए थे। 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था।
11 सितंबर के एसिसोड में आपने देखा की हॉटसीट राकेश शर्मा विराजमान हैं। वह अब तक 10 हजार जीत चुकी है। 10 हजार के लिए ये पूछा गया था सवाल-
यह गाना देव आनंद के साथ किस एक्ट्रेस पर फिल्माया गया?
जवाब- नूतन