KBC 11 September 10th, 2019 Episode Written Updates: केबीसी 11 के चौथे हफ्ते में 10 सितंबर को अमिताभ 17वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए। पिछले एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट में तेजी से जवाब देकर रायबरेली के हिमांशु धूरिया हॉट सीट पर पहुंचे थे। हिमांशु बहुत सूझबूझ के साथ गेम को खेलते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे। वह 14 सवालों का जवाब देकर 50 लाख जीत चुके थे वहीं 1 करोड़ के सवाल पर हिमांशु अपने जवाब को लेकर दुविधा में नजर आए और कोई लाइफ लाइन नहीं होने की वजह से गेक को क्विट कर दिया।
हिमांशु सिर्फ 50 लाख ही जीत पाए। लेकिन क्विट के बाद जब अमिताभ ने जवाब को गेस करने के लिए कहा तो वह सही जवाब गेस किए जिस पर उन्हें काफी अफसोस हुआ। हिमांशु के बाद डॉ कृपा मेहुलभाई देसाई हॉटसीट पर पहुंची थीं। मेहुल ने 25 लाख जीतकर गेम को क्विट कर दिया। 50 लाख के सवाल पर उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बचा था। इसके बाद हॉटसीट पर रोहित कुमार आए हैं। अगले शो में पहले सवाल का सामना करेंगे।
बिना लाइफ लाइन हो पाएगी हिमांशु धूरिया की नैया पार, 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर बनेंगे करोड़पति?
इस हफ्ते को ‘करोड़पति हफ्ता’ नाम दिया गया है। क्योंकि इस हफ्ते हॉट सीट पर ऐसे दो शख्स मौजूद होंगे जो 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट हिमांशु धूरिया और बिहार के ढोंगरा गांव के रहने वाले सनोज से अमिताभ बच्चन एक-एक करोड़ का सवाल पूछते हैं। अभी सनोज की बारी आनी बाकी है। सनोज अपने अध्ययन के दौर से गुजर रहे हैं।
Highlights
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तेजी से जवाब दे हॉटसीट पर रोहित कुमार पहुंचे हैं। लेकिन वह किसी भी सवाल का सामना नहीं कर पातें हैं क्योंकि समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
25 लाख जीतकर गुजरात की मेहुलभाई देसाई ने गेम को क्विट कर दिया। वह 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी।
सवाल- मानव निर्मित पहला प्लास्टिक कौन सा है
जवाब- पार्कसीन
सवाल- वाल्मीकि रामायण के अनुसार विभीषण की पत्नी कौन थी
जवाब- सरमा
सवाल- किस उद्योगपति की मदद से बाल गंगाधर तिलक ने बाम्बे स्वदेशी को ऑपरेटिव स्टोर्स की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान में बॉम्बे स्टोर के नाम से जाना जाता है। (फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- रतन जी जमशेद जी टाटा
फ्लिप द क्वेश्चन में ये पूछा गया सवाल- महात्मा गांधी आईटी बायोटेक्नोलाजी पार्क जिसका उद्घाटन जून 2019 में ग्रैंड बासम में किया गया है, किस अफ्रीकी देश में है(आखिरी लाइफ लाइन का प्रयोग किया)
जवाब- आइवरी कोस्ट
2019 में कौन लोकसभा के इतिहास में सबसे कम उम्र के सांसद बने
जवाब- चंद्राणी मुर्मू
इनमें से किस खिलाड़ी ने सबसे पहले ओलंपिक पदक जीता ( लाइफ लाइन, 50-50 का प्रयोग)
जवाब- लिएंडर पेस
यह किला किस शहर के निकट स्थित है जिसका संबंध राजपूतों के कछवाहा वंश से है( आमेर किला का चित्र )
जवाब- जयपुर
एक दंतकथा के अनुसार किस विद्वान ने पेड़ की उस शाखा को कोट दिया जिसपर वह बैठे थे
जवाब- कालिदास
सवाल- ऐपगार स्कोर का प्रयोग इनमें से किनके स्वास्थ्य के तुरंत आकलन के लिए किया जाता है
जवाब- नवजात शिशु
सवाल- गुजरात के किस मंदिर में 3 दिवसीय उत्तरार्ध महोत्सव मनाया जाता है
जवाब- सूर्य मंदिर मोढेरा
वीडियो क्लिप चलता है- गाना बजता है- मैं तो सुपरमैन....इस गाने की आगे की लाइन में कौन से शब्द आएंंगे.
जवाब- सलमान का फैन
इनमें से किस ब्रांड का शुभंकर एक छोटी बच्ची का चित्र है
जवाब- अमूल
कौन से सरनेम वाले 2 भाई मुंबई इंडियन के लिए खेलते हैं
हार्दिक पांड्या
मेहुल छोटी उम्रे में ही अपने बेटे की प्रतिभा को पहचान लिया और उसे प्रोत्साहित किया। बेटे की शूटिंग अभ्यास के लिए उन्होंने अपने प्लॉट में 8 मीटर की एक शूटिंग की जगह बनाई और उसके लिए बरोदा से एक प्रशिक्षक भी नियुक्त किया।
सवाल - यात्रा के दौरान आपको किसी स्थान पर 10:05 hr पहुंचना था और आप 17: 05 घंटे पर पहुंचते हैं तो आप कितने घंटे देरी से पहुंचते हैं।
जवाब- 7 घंटे
पहला सवाल - इनमें से क्या एक तला हुआ नमकीन है
जवाब- रतलामी सेव
मेहुलभाई गुजरात के ऊना की रहने वाली हैं। वह बतौर आयुष चिकित्सा अधिकारी काम करती हैं। वह एक सिंगल पैरेंट हैं। और चाहती हैं कि उनका बेटा ओलंपिक के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करे।
हिमांशु 14 सवालों का जवाब देकर 50 लाख जीत चुके थे वहीं 1 करोड़ के सवाल पर हिमांशु अपने जवाब को लेकर दुविधा में नजर आए और कोई लाइफ लाइन नहीं होने की वजह से गेम को क्विट कर दिया। लिहाजा हिमांशु सिर्फ 50 लाख ही जीत पाए। लेकिन क्विट के बाद जब अमिताभ ने जवाब को गेस करने के लिए कहा तो वह सही जवाब गेस किए जिस पर उन्हें काफी अफसोस हुआ। हिमांशु के बाद डॉ कृपा देसाई हॉटसीट पर विराजमान हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब दे कर हॉटसीट पर पहुंची डॉ कृपा मेहुलभाई देसाई
15वां सवाल 1 करोड़ के लिए - किनके द्वारा किए गए अनेक उपनिषदों के फारसी अनुवाद के संकलन को सिर्रे अकबर नाम से जाना जाता है
विकल्प- अब्दुल फजल, शाहवलीउल्लाह देहलवी, दारा शिकोह, अहमद अल सरहिंदी
जवाब- दारा शिकोह
केबीसी के इतिहास के अब तक के 11 सीजन के सबसे तेज फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाले हिमांशु पहले व्यक्ति बने हैं।
हिमांशु ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में इस सीजन का सबसे तेज जवाब (महज 2.42 सेकंड) में दे दिया था। हालांकि पहले ही सवाल में लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद वे धड़ाधड़ जवाब देते गए और एक करोड़ तक पहुंच गए। अभी भी वे हॉट सीट पर बने हुए हैं।
आज हिमांशु धूरिया 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे। उनके पास एक भी लाइफ लाइन नहीं बची है। अब देखना होगा कि क्या वह इस सीजन के पहले करोड़पति बन पाते हैं..
इस हफ्ते को 'करोड़पति हफ्ता' नाम दिया गया है। क्योंकि इस हफ्ते हॉट सीट पर ऐसे दो शख्स मौजूद होंगे जो 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट हिमांशु धूरिया और बिहार के ढोंगरा गांव के रहने वाले सनोज से अमिताभ बच्चन एक-एक करोड़ का सवाल पूछते हैं। फिलहाल हॉटसीट पर हिमांशु मौजूद हैं। अभी सनोज की बारी आनी बाकी है। दोनों ही कंटेस्टेंट अपने अध्ययन के दौर से गुजर रहे हैं।
14 वां सवाल- 2019 में किस टेलिस्कोप ने सबसे पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर खींची है?
जवाब- इवेंट होराइजन टेलिस्कोप