KBC 11: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते एक और शख्स करोड़पति बनने जा रहा है। जी हां, बिहार के गौतम कुमार झा इस सीजन के तीसरे करोड़पति बनने वाले हैं। वहीं बिग बी उनसे 7 करोड़ का सवाल भी पूछते दिखाई देंगे। सोनी टीवी द्वारा शेयर किया एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन खुशी से चिल्लाते हुए कहते हैं ‘एक करोड़…..।’ तो वहीं वीडियो में गौतम भी बेहद खुश नजर आते हैं। इसके बाद बिग बी गौतम से 7 करोड़ का सवाल पूछ कर जवाब का इंतजार करते दिखते हैं।

उस मुश्किल सवाल की मुश्किल घड़ी को वीडियो में दिखाया जाता है। अब सवाल ये है कि क्या बिहार के गौतम ने 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया? क्या वह इस सीजन के पहले 7 करोड़ जीतने वाली शख्सियत बन गए हैं? फिलहाल ये सवाल अभी रहस्य़ ही बना हुआ है।

शो का ये एपिसोड मंगलवार और बुधवार (15 औऱ 16 अक्टूबर) को प्रसारित होगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी ने इसमें कैप्शन भी लिखा है- ‘एक सवाल के सही जवाब से दूर गौतम इसके बाद बन सकते हैं इस सीजन के पहेल ऐसे कंटेस्टेंट जो जीत सकते हैं जैकपॉक अमाउंट 7 करोड़ रुपए। केबीसी देखे इस मंगलवार और बुधवार रात 9 बजे।’

बता दें, गौतम पेशे से इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी ने हर कदम पर उनका साथ दिया और सपोर्ट किया। इस वीडियो में उनकी पत्नी को भी दिखाया गया है कि कैसे एक महिला एक पुरुष के लिए प्रेरणा बन सकती है और पुश करके उन्हें सक्सेस दिलाने में मदद कर सकती हैं।

इस शो से अब तक दो लोग करोड़पति होने का तमगा ले चुके हैं। पहले सनोज राज और दूसरीं अमरावती की रहनेवाली बब‍ीता ताडे थीं। इसके बाद अब गौतम केबीसी में 1 करोड़ तक पहुंचने वाले तीसरे व्यक्ति बन गए हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)