KBC 11 Play Along 2019: शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है। इस गेम शो से हर किसी का फायदा ही जुड़ा है। हॉट सीट पर बैठके तो कंटेस्टेंट रकम जीतता ही है। घर बैठे भी दर्शकों को ये शो देखने का फायदा मिलता है-पहला ज्ञान और दूसरा ढेरों इनाम। जी हां, घर बैठे दर्शक इस शो के हर एपिसोड के साथ वही खेल खेल सकते हैं जो हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट खेलता है। अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए एक-एक सवाल का जवाब अगर आप भी सही देते हैं तो घर बैठे आपको भी इसका फायदा हो सकता है।

केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए आप भी बिग बी द्वारा शो में पूछे गए हर सवाल का जवाब दे सकते हैं। इसके हर सवाल के सही जवाब के लिए आपको मिलेंगे प्वॉइंट्स जिन्हें आपको इकट्ठा करना है। जिन लोगों ने सबसे ज्यादा सही जवाब देकर प्वॉइंट्स हासिल किए होंगे वह बनेंगे शो के प्ले अलॉन्ग विनर्स। हर एपिसोड में 10 ऐसे विनर्स के नाम बताए जाते हैं जिन्होंने घर बैठे प्ले अलॉन्ग के जरिए गेम खेला होता है।

इस बार यानी केबीसी 11 के 5वें एपिसोड में जिन लोगों ने सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब दिए उनके नाम हैं ये:- यहां जानिए अब तक के उन 40 विनर्स के नाम जिन्होंने केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए जीते इनाम- बाकी 30 लोग विनर के नाम जानने के लिए यहां क्लिकल करें

 इसी के साथ ही इन लोगों को ढरों इनाम भी मिलते हैं। आप भी इन लोगों की तरह केबीसी 11 में बिग बी के हर सवाल का सही जवाब देकर खेल सकते हैं प्ले अलॉन्ग और जीत सकते हैं इनाम। इसके लिए आपको अपन फोन में सोनी लिव ऐप (Sony Liv App) डाउनलोड करना होगा। इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक नाम पता और पोन नंबर बताने के बाद आप भी खेल सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति शो के साथ ये गेम।