KBC 11 October 7 2019 Episode Written Updates: मध्यप्रदेश देवास के दीपक विश्वकर्मा से गेम की शुरुआत हुई। 10 सवालों तक पहुंच पहुंचते दीपक ने अपनी सारी लाइफ लाइन खो दी जिसकी वजह से 1 लाख 60 हजार की धनराशि ही जीत पाए। 10वें सवाल का सही जवाब नहीं पता होने के चलते उन्होंने गेम क्विट कर दिया। दीपक के जाने के बाद हॉटसीट पर शैलेश बंसल आए। शैलेश 3 लाइफ लाइन खोकर 80 हजार की रकम अपने नाम कर चुके हैं। अब वह आगे का खेल अगले एपिसोड में खेलते नजर आएंगे।
इस दौरान शैलेश ने अपनी शादी की प्री वेडिंग शूट के बारे में बताया जिसे जान अमिताभ ने वीडियो देखने की इच्छा जताई। शैलेश और उनकी पत्नी का प्री वेडिंग शूट वीडियो देख अमिताभ काफी हैरान हो गए और बोले आप इतनी मेहनत क्यों किए। शैलेश ने कहा कि वह शादी के पहले एक दूसरे के साथ वक्त गुजारना चाहते थे लिहाजा 1 हफ्ते के लिए छुट्टियों में हमने ये वीडियो शूट कराया था। काफी मजेदार रहा वह वक्त। इस बीच अमिताभ बच्चन शैलेश की पत्नी से कहते हैं बुरा मत मानिएगा आप जो वीडियो में गोल-गोल घूमी हैं उसके क्या संकेत रहे….। आप इनको खूब गोल-गोल घूमाएंगी। अमिताभ के इस जवाब पर लोग खूब हंसते हैं।
बता दें टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बच्चे हों या बड़े सभी उम्र के दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ केबीसी से छोटे पर्दे पर एक बार फिर शानदार अदांज में नजर आ रहे हैं। अमिताभ आज 7वें हफ्ते का 36वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। केबीसी का आज का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है।
शो के दौरान दीपक, अमिताभ बच्चन को अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताते हुए नजर आए। दीपक ने अमिताभ से बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पेपर बॉय से की थी। दीपक परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते साइनबोर्ड पेंटिंग से लेकर प्रिंटिंग प्रेस और चपरासी तक का काम करना पड़ा था। अमिताभ दीपक के पढ़ाई के प्रति जुनुन को देखकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने दीपक को सुनहरे भविष्य के लिए बधाई दी। दीपक के अलावा आज हॉटसीट पर जयपुर के शैलेश बसंल भी नजर आएंगे। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अमिताभ ने शो के कटेंस्टेंट शैलेश के साथ काफी मस्ती की।
सवाल- राजस्थान राज्य में स्थित इस मंदिर को पहचानिए( मंदिर में चूहे रहते हैं)
जवाब-करणी माता मंदिर
सवाल- राज्यों की इनमें से किस जोड़ी की सीमा आपस में नहीं लगती
जवाब- तेलंगाना तमिलनाडू
सवाल- आंबेमोहर,दूबराज,सोना मसूरी और गोविंद भोग इनमें से किसकी किस्में हैं( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-चावल
सवाल- इस वीडियो क्लिप में राघव जुयाल के साथ दिखाई दे रहे मुख्य डांसर को पहचानिए
जवाब-धर्मेश येलांडे
सवाल- इनमें से क्या समय के माप की इकाई नहीं है(लाइफ लाइन)
जवाब- प्रकाश वर्ष
इस हिंदी फिल्म के टाइटल में भारत के किस राष्ट्रपति का नाम आता है-- आई एम......
जवाब- कलाम
सवाल-इनमें से क्या कंप्यूटर प्रिंटर का प्रकार नहीं है
जवाबः राउटर
इनमें से कौन सा ऐप मोबाईल गेम नहीं है
जवाब- जोमेटो
यहां से ज्यादा पैसे जीतने के बाद शैलेश अपने घर को धर्मशाला के रूप में बनाना चाहेंगे। वहीं उत्तर भारत में छुट्टियों के लिए एक घर बनाना चाहेंगे।
दीपके ने 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद गेम क्विट कर दिया। दीपक के जाने के बाद गुरुग्राम के शैलेश बंसल विराजमान हुए हैं।
सवाल- इनमें से कौन सी नदी जिसका उद्गम मध्यप्रदेश में है कर्क रेखा को दो बार काटती हुई बहती है
जवाब-माही नदी
सवाल- 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इनमें से कौन से कप्तान अपने देश में सांसद हैं( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- मुशर्फेमुर्तजा
सवाल- तस्वीर में नजर आ रहे इस प्रसिद्ध बैंकर को पहचानिए( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- उदय कोटक हैं
सवाल- 1962 ताशकंद समौझते पर पीएम लाल बहादुर शास्त्री और किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किए थे।(फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का प्रयोग)
विकल्प- अयूब खान, इस्कंदर मिर्जा, याह्या खान, जुल्फिकार अली भुट्टो
जवाब- अयूब खान
फ्लिप द क्वेश्चन में ये पूछा गया सवाल- इनमें से किस देवता की पुत्रवधू रिद्धी और सिद्धी हैं
जवाब- शिव
सवाल- सरकारी कर्मचारी के बच्चों के लिए 1962 में स्थापित किस स्कूल श्रृंखला की 1222 शाखाएं हैं जिनमें काठमांडु तेहरान मास्को भी शामिल है (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- केंद्रीय विद्यालय
सवाल- इनमें से कौन सा सरीसृप का नाम एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम भी है
जवाब-पाइथॉन
सवाल- किस फिल्म का डायलॉग है( गोविंदा की आवाज- मुझे अनारकली और अपने आपको.,,कितना नाचाओगो)
जवाब- बड़े मियां छोटे मियां
सवाल- एक मानक ताश की गड्डी में यदि चार इक्के होते हैं तो बादशाहों की संख्या कितनी होती है
जवाब- चार
सवाल- इनमें से कौन सी मिठाई एक नई है, बल्कि दो अलग-अलग घटकों से बना है
जवाब- कुल्फी फालूदा
सवाल- इस पारंपरिक कहावत में सही शब्द लगाकर उसे पूरा करें- मातृदेव भवः पितृ देव भव आचार्य देवो भव---देवो भव
जवाब-अतिथि
दीपक चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट हैं। वह पेंटिंग का शौक रखते हैं। साथ ही फ्री लांस के तौर पर डिजिटल पेटिंग करने का भी काम करते हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर दीपक विश्वकर्मा हॉटसीट पर पहुंच चुके हैं। बता दें इनके अलावा किसी ने इसका जवाब ही नहीं दिया।
अमिताभ 10 कंटेस्टेंट के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का खेल शुरू कर चुके हैं। देखते हैं कौन हॉटसीट पर आता है।
केबीसी 11 के होस्ट अमिताभ बच्चन 7वें हफ्ते का 36वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं।