KBC 11 October 22, 2019 Upcoming Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी 11 का 47वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज के दिन कल के खेल को आगे बढ़ाया गया हॉटसीट पर 80 हजार रुपए जीतकर कटेंस्टेंट आकाश गर्ग विराजमान थे। आकाश ने खेल को शानदार तरीके से खेला और 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती। अभिषेक से 25 लाख का सवाल पूछा गया कि ऑपरेशन विजय के दौरान 1961 में जिस पुर्तगाली जहाज को पकड़ा गया था उसका नाम किस जनरल और गोवा के ड्यूक के नाम पर रखा गया था? इस सवाल का जवाब शो की गेस्ट ऋचा अनिरुद्ध भी नहीं दे पाईं। इसका जवाब था अफोंसो डी अल्बुकर्क
वहीं आज हॉटसीट पर अहमदाबाद गुजरात से आईं कटेंस्टेंट चांदनी मोदी विराजमान हुईं। चांदनी ने शो के दौरान 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती। शो के दौरान चांदनी अमिताभ के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आईं वहीं वो अमिताभ को अपनी इच्छा बताते हुए कहती हैं कि उनका सपना था कि वो केबीसी में हॉटसीट पर बैठें लेकिन इसके अलावा उनका एक और सपना है कि वो केबीसी में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करते हुए शो की होस्ट बनें जिसपर अमिताभ अपनी जगह से उठकर उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठा देते हैं।
Highlights
आज आकाश ने जीता 12 लाख 50 हजार तो शो की दूसरी कटेंस्टेंट चांदनी मोदी ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि
महाराष्ट्र के अबतक के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन रहे हैं?
जवाब- शरद पवार
चांदनी ने दिया गलत जवाब। चांदनी ने जीता 3 लाख 20 हजार रुपए
सवाल- विरुपाक्षी हिल,कमलापुर रेड,सिरुमलाई हिल, चेंगलिकोडन नेंद्रन किस फल की किस्में हैं जिन्हें GI का टैग मिला है?
जवाब- केला
सवाल- कांगो मेें किस वायरस जनित बीमारी के प्रकोप को WHO द्वारा 2019 में स्वास्थय आपातकाल को घोषित किया गया
जवाब- इबोला
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- महाभारत में नासत्य और दस्त्र को किस नाम से बेहतर जाना जाता है
जवाब- अश्विनी कुमार
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- 2019 में नारुहितो किस देश का सम्राट बना
जवाब- जापान
सवाल- इनमें से किस नदी का नाम दो नदियों के नाम पर पड़ा है जिनके मिलने से इस नदी का निर्माण होता है?
जवाब- तुंगभद्रा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- जिस फिल्म का ये गाना है उसका backdrop किस घटना पर आधारित है
जवाब- भारत का विभाजन
गदर फिल्म का गीत दिखाया गया था।
सवाल- विधानसभा के सदस्य अपनी सदस्यता का इस्तीफा किसे देते हैं
जवाब- विधानसभा अध्यक्ष
सवाल- इस सरीसप का नाम हिंंदी के किस शब्द से लिया गया है (फोटो में दिखाया गया था घड़ियाल)
जवाब- घड़ा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
इनमें से किसे गुजराती का आदिकवि माना जाता है?
नरसी मेहता
http में h क्या है
hyper
सवाल- किशोर कुमार के इस गीत में इसके बाद क्या आता है चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
जवाब- कभी अलविदा न कहना
कौन सा विद्युत उपकरण ड्राइ और स्टीम के अन्दर आता है
आयरन
सवाल- इनमें से कौन सा आभूषण महिलाओं के कानों की शोभा बढ़ाता है?
जवाब- कर्ण फूल
अहमदाबाद से आईं चांदनी सुपरवाइजर का काम करती हैं। पहले चांदनी बैंक में काम करती थीं।
सबसे कम समय मे अहमदाबाद की चांदनी मोदी ने दिया सवाल का जवाब
सवाल- ऑपरेशन विजय के दौरान 1961 में जिस पुर्तगाली जहाज को पकड़ा गया था उसका नाम किस जनरल और गोवा के ड्यूक के नाम पर रखा गया था?
जवाब- अफोंसो डी अल्बुकर्क
आकाश ने किया गेम को क्विट। आकाश ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए।
फिलहाल 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर आकाश हॉटसीट पर विराजमान हैं अब देखना होगा कि क्या वो आज शो में 1 करोड़ की धनराशि जीत पाते हैं या नहीं।
सवाल- इनमें से किस देश की मुद्रा बाकि तीन विकल्पों की मुद्रा से अलग है?
जवाब- स्विटजरलैंड
सवाल- भारत के नवगठित जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री कौन हैं
जवाब- गदेन्द्र सिंह शेखावत
सवाल- अतंरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेशएक्स के संस्थापक कौन हैं?
जवाब- elon musk
सवाल- यह किस संत कवि की प्रतिमा है जो विवेकानन्द शिला स्मारक,कन्याकुमारी, के पास स्थित है?
जवाब- तिरूवल्लुवर
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- पंजाब में किस जगह 72 एकड़ में बना साइंस सिटी सभी के लिए खुला है?
जवाब- जालंधर
हॉटसीट पर 80 हजार रुपए की धनराशि जीतकर विराजमान हैं आकाश गर्ग
फिलहाल 80 हजार रुपए जीतकर आकाश गर्ग हॉटसीट पर विराजमान हैंं।
शो के दौरान सदी के महानायक अमिताभ कटेंस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए
आज हॉटसीट पर गुजरात अहमदाबाद से आईं चांदनी मोदी विराजमान होंगी।