KBC 11 October 1, 2019 Episode Live Updates: टीवी के लोकप्रिय शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। सदी के महानायक अमिताभ मंगलवार को 6वें हफ्ते का 32वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। जहां शो की कटेंस्टेंट शिवानी ने 3 लाख 20 हजार की रकम जीती वहीं शो में अभिषेक झा 6 लाख 40 हजार रुपये की रकम जीतकर शो में बने हुए हैं।
शो के दौरान हॉटसीट पर अभिषेक, अमिताभ से सवाल पूछने की इजाजत मांगते हैं। जिसपर अमिताभ थोड़ा ठहरने के बाद अभिषेक से कहते हैं कि आप अपना सवाल पूछ सकते हैं। अभिषेक, अमिताभ से पूछते हैं कहते हैं कि, ‘भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर एक फिल्म आई थी ‘बॉम्बे टॉकीज’ उसमें आपने अपना ही किरदार निभाया था। इस दौरान जब आप टैक्सी से अपने घर वापस जाते हैं तो टैक्सी वाला आपसे 5 हजार रुपये भाड़ा वसूलता है। मैं आपसे जानना चाहता हूं कि क्या वास्तव में स्टेशन से आपके घर तक का किराया 5 हजार रुपये है?’
इस सवाल पर अमिताभ जवाब देते हुए कहते हैं कि बड़े- बडे़ शहरों में रास्ते लंबे होते हैं तो कभी-कभी इतना किराया लग जाता है। जिसपर शो के कटेंस्टेंट अभिषेक ने इसका सही कारण बताते हुए कहा, ‘ फिल्म में ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि अगर आपको किसी खान, खन्ना या कपूर के घर जाना होता तो 500 में भी छोड़ देता बच्चन साहब के यहां आए हो इसलिए 5 हजार रुपये ले रहे हैं।’ जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी दर्शकों समेत अमिताभ भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं।

Highlights
शो के कटेंस्टेंट अभिषेक झा 6 लाख 40 हजार रुपये जीत चुके हैं और उनके पास दो लाइफ लाइन मौजूद हैं।
रामास्वामी परमेश्वरम को किस देश द्वारा ऑपरेशन पवन के दौरान परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
जवाब- श्रीलंका
बापू की याद में दिखाया जा रहा है शो में वीडियो
प्रश्न- क्रिकेट विश्व के फाइनल में किसे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला ?
जवाब- बेन स्टोक्स
प्रश्न- बचपन में किस नाटक को देखकर गांधी जी ने सत्य की राह पर चलने का फैसला किया था? ( लाइफलाइन का इस्तेमाल)
जवाब- हरिश्चंद
सवाल बदल गया
प्रश्न- अगर जमुनापारी और बीटल बकरी की नस्लें हैं तो नीलगिरी और कराकुल किसकी नस्ल है ?(लाइफलाइन का इस्तेमाल)
जवाब- भेड़
प्रश्न- ये लोगो जिस बैग का है वो मुख्य रुप से किसकी आवाश्यकताओं का ध्यान रखता है ?
जवाब- एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट
प्रश्न- इस गाने से गायिका को पहचानें ? (काला चश्मा सॉन्ग)
जवाब- नेहा कक्कड़
प्रश्न- इस वीडियो में कौन से लेखक नजर आ रहे हैं ?
जवाब- अमीष त्रिपाठी
प्रश्न- इनमें से कौन सा नम्बर सबसे ज्यादा अंको का होता है
जवाब- आधार
मैं आपसे जानना चाहता हूं कि क्या वास्तव में स्टेशन से आपके घर तक का किराया 5 हजार रुपये है?' इस सवाल पर अमिताभ जवाब देते हुए कहते हैं कि बड़े- बडे शहरों में रास्ते लंबे होते हैं तो कभी-कभी इतना किराया लग जाता है। जिसपर शो के कटेंस्टेंट अभिषेक ने इसका सही कारण बताते हुए कहा, ' फिल्म में ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि अगर आपको किसी खान, खन्ना या कपूर के घर जाना होता तो 500 में भी छोड़ देता बच्चन साहब के यहां आए हो इसलिए 5 हजार रुपये ले रहे हैं।' जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी दर्शकों समेत अमिताभ भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं।
भारतीय सविंधान के अनुसार अतंरिम किसमें इस्तेमाल होता है?
जवाब- बेल
फुटबाल में इनमें से कौन सा नहीं मिलता
जवाब- फ्री किक
इनमें से कौन सी वस्तु दोनाली के रुप में इस्तेमाल होती है?
जवाब- बन्दूक
कौन सा मुहावरा किसी की खुशी में बाधा डालने के लिए प्रयोग होता है?
जवाब- कबाब में हड्डी
जल्द ही शुरू होगा सवालों का सिलसिला
बचपन से ही हकलान की समस्या से जूझ रहा था अभिषेक। लोग उड़ाते थेे उसका मजाक।
शो के कटेंस्टेंट अभिषेक के उपर बनाया गया वीडियो शो में दिखाया जा रहा है।
अभिषेक के साथ उनके सपोर्ट में उनके पिता और भाई भी मौजूद हैं।
शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि बचपन से ही हकलाने की समस्या से जूझ रहा अभिषेक शुरुआती सवालों की बाधाओं को पार करते हुए काफी बड़ी रकम जीत सकता है। अभिषेक के जज्बे को देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो जाते हैं और अभिषेक की तारीफ करते हुए कहते हैं, ' चुनौतियों के साथ कैसे लड़ा जाए ये जज्बा हमने आपमें देखा है।'
अभिषेक ने सबसे कम 4 सेकंड में दिया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जवाब
शिवानी ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपये
प्रश्न- 15 नवम्बर को गांधी जी की हत्या के आरोप में नाथू राम गोडसे के साथ अम्बाला जेल में किसे फांसी दी गई थी ?
जवाब- विष्णु करकरे (गलत जवाब)
सही जवाब- नारायण आप्टे
फिलहाल अमिताभ शो की कटेंस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रश्न- दूर तक की नजर रखने वाले किस पक्षी ने हनुमान को बताया था कि सीता लंका मेें है ? (लाइफलाइन का इस्तेमाल)
जवाब- संपाती
प्रश्न- इस तस्वीर में कौन से नोबल प्राइज विजेता नजर आ रहे हैं ? (शिवानी ने सवाल बदला)
जवाब- हरगोविंद खुराना
प्रश्न- भारत के किस पूर्व गृह मंत्री के नाम पर राष्ट्रीय पार्क का नाम है ?
जवाब- गोविंद बल्लभ पंत
अमिताभ बच्चन शो को शुरु करने से पहले हर बार की तरह जनता का अभिवादन कर रहे हैं और कल की कटेंस्टेंट शिवानी के साथ शो को शुरु करने जा रहे हैं।
अमिताभ ने शिवानी से पूछा कि आप आज जो धनराशि जीतेंगी उसमें से कितना हिस्सा अपने पति को देंगी। इसपर शिवानी ने बिना कुछ बोले मुस्कुरा दिया जिसपर अमिताभ ने बिना देरी किये हुए शिवानी के पति की ओर इशारा करते हुए कहा, ' हो गया सर हो गया आपका फैसला हो गया कुछ नहीं मिलने वाला आपको जीती हुई धनराशि में से।'