KBC 11 Live Show, Kaun banega Crorepati, 7 Nov 2019: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज सदी के महानायक अमिताभ 9 वें हफ्ते का 59वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान कंटस्टेंट अंशु सेठी ने 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती। वहीं सुषमा सिंह चौहान खेल में बनी हुई हैं।
आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि शो के होस्ट अमिताभ मस्ती भरे अंदाज में अंशु सेठी से कहते हैं कि आप जब हंसती है तो आपकी आंखें बंद हो जाती हैं। अमिताभ की बात सुनकर अंशु अपनी हंसी रोक नहीं पातीं और अमिताभ को अपने बचपन का किस्सा सुनाती हैं। अंशु कहती हैं कि जब वो स्कूल में थीं तब जब वो हंसती थीं तो उनके दोस्त हरियाणवी में उनसे कहते थे कि अंशु जब तुम हंसती हो तो तुम्हें कुछ दिखता भी है कि नहीं।
वहीं कल के एपिसोड में राजकोट की शाहेदा चंद्रन हॉट सीट पर विराजमान हुईं जिन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती। शो के दौरान शाहेदा चंद्रन ने अमिताभ को बताया कि उनके माता पिता ने 25 साल पहले उन्हें ठुकरा दिया था जिसके बाद खुद बिग बी ने हाथ जोड़कर उन्हें मिलाने की कोशिश की है।
Highlights
सवाल- AIBA World boxing championship में सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकार्ड किसके नाम हैजवाब- मैरी कॉम
सवाल- भारत का एक मात्र केन्द्रशासित प्रदेश और राज्य कौन सा है जहां पर लगातार दो बार एक महिला मुख्यमंत्री रही है
जवाब- दिल्ली
सवाल- इस शास्त्रीय संगीत में कौन से गायक नजर आ रहे हैं?
जवाब- कुमार गंधर्व
सवाल- राम राजा मदिर, जहांगीर महल और चतुर्भुज मंदिर कहां पर स्थित है
जवाब- ओरक्षा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इस audio clip में किसकी आवाज है?
जवाब- शेखर सुमन
सवाल- इनमें से क्या कीटों से प्राप्त होता है
जवाब- लाख
इस उपन्यास को पूरा करें मिडनाइट्स...
चिल्ड्रन
इनमें से क्या एक प्रकार की पेैंट और जहाज का नाम है
जवाब- कार्गो
महिलाओं द्वारा सोहर गीत किस उपलक्ष्य में गाया जाता है
जवाब- बच्चे का जन्म
किस मुहावरे का मतलब जीवन की कठिनाईयों का सच्चा मूल्य पता होना होता है
आटे दाल का भाव
सबसे कम समय में सवाल का जवाब देकर हॉटसीट पर विराजमान हुईँ सुषमा सिंह चौहान
सवाल- दिनेश कार्तिक की शादी इनमें से किस खिलाड़ी के साथ हुई है ?
जवाब- दीपिका पल्लीकल
अंशु सेठी ने दिया गलत जवाब। अंशु ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि
सवाल- अब इसमें से किसको आधार बनाकर तलाक नहीं लिया जा सकता, 2019 में पास हुए लॉ के अनुसार
जवाब- कुष्ठरोग
सवाल- हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार दशरथ के किस पुत्र को शेष नाग का अवतार माना जाता है
जवाब- लक्ष्मण
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- भारत और आयरलैंड में स्वाशासन के समर्थक चित्र में दिखाए गए शख्स को पहचानें
जवाब- एनी बेसेंट
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
महाभारत के अनुसार इनमें से कौन माद्री के भाई और नकुल सहदेव के मामा थे
जवाब- शल्य
सवाल- इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहे सांसद को पहचानें?
जवाब- भगवंत मान
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- किस भारतीय राज्य में आपको उत्तरी छोटा नागपुर और दक्षिणी छोटा नागपुर क्षेत्र मिलेंगे
जवाब- झारखण्ड
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
हॉटसीट पर 10 हजार रुपए की धनराशि जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं अंशु सेठी
आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो के होस्ट अमिताभ मस्ती भरे अंदाज में अंशु सेठी से कहते हैं कि आप जब हंसती है तो आपकी आंखें बंद हो जाती हैं।
अंशु सेठी 10 हजार रुपए जीतकर खेल में बनी हुई हैं। आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अंशु सारी बाधाओं को पार करके 1 करोड़ रुपए जीत पाती हैं या नहीं।