KBC11, 29 November 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का सफर काफी शानदार रहा। अमिताब बच्चन आज केबीसी का 75वां और आखिरी एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। केबीसी के आखिरी एपिसोड में इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी एन्ट्री पर बिग बी पैर छूकर उनका स्वागत करते हुए नजर आए।
आज के खेल में सुधा ने शानदार खेल खेलते हुए 25 लाख रुपए की धनराशि जीती वहीं आज के एपिसोड में आई कल की रोल ओवर कंटेस्टेंट सुखविंदर कौर ने 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती। बिग बी आज सुधा मूर्ति से काफी प्रभावित नजर आए और कहते हुए दिखे कि मिलिए आज की कर्मवीर सुधा मूर्ति से, इन्होंने 60 हजार लाइब्रेरी और 16 हजार शौचालयों का निर्माण कराया है। बिग बी की ये बात सुन सुधा कहती हैं कि हमारे देश को ऊंचा करना ही हमारा कर्तव्य है। जिसपर मेगास्टार अमिताभ कहते हैं कि हम छाती चौड़ी करके बोल सकते हैं, कि हम उस देश के वासी हैं, जहां सुधा मूर्ति रहती हैं।
Highlights
सवाल- इनमें से कौन सी अभिनेत्री ने दो वर्षों तक लगातार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था
जवाब- जया बच्चन
सुधा मूर्ति ने किया गेम क्विट सुधा मूर्ति ने जीते 25 लाख रुपए की धनराशि। इसी के साथ हुआ केबीसी के 11वें सीजन की समाप्ति।
सवाल- 1941 में किस अमेरिकी बिजनेसमैन ने गांधी जी को एक प्रशंसापूर्ण पत्र लिखा था जिसके जवाब में गांधी जी ने उन्हें चरखा भेजा था
जवाब- Henry Ford
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की आक्समिक मृत्यु के बाद किसे परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
जवाब- विक्रम साराभाई
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल FLIP THE QUESTION
इनमें से कौन सा हिल स्टेशन दूर्ग के किले के खंडहर के समीप स्थित है जिस किले का इस्तेमाल टीपू सुल्तान किया करते थे
जवाब- कुन्नूर
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
IIT दिल्ली से पढ़ाई करने वाले कौन से शख्स आगे चलकर भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर बने
जवाब- रघुराम राजन
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से किस प्रसिद्द बिजनेसमैन के बीच का नाम नवल है
जवाब- रतन टाटा
सवाल- इस तस्वीर में किस रॉक बैंड के सदस्य ऋषिकेश के एक आश्रम में नजर आ रहे हैं
जवाब- द बीटल्स
सवाल- किस अभिनेता ने मालगुडी डेज में स्वामी के पिता की भूमिका निभाई थी
जवाब- गिरीश कनाड
सवाल- पम्प पोन्न और रन्न किसा भाषा के कवि थे
जवाब- कन्नड़
इनमें से कौन सा शहर पूर्व का oxford के नाम से जाना जाता है
जवाब- पुणे
सवाल- ये गाना किस जोड़ा पर फिल्माया गया है
जवाब- दिलीप कुमार- वैजयंतीमाला
उड़े जब जब जुल्फें तेरी सॉन्ग प्ले हो रहा है
इनमें से किस देवता को सलिलेश, जलेश्वर के नाम से जाना जाता है
जवाब- वरूण
लॉन टेनिस में एक साथ अधिकतम कितने खिलाड़ी खेल सकते हैं
जवाब- 4
इनमें से क्या एक प्यूरे है जो टमाटर से बनाया जाता है और नाश्ते के साथ खाया जाता है
जवाब- कैचअप
सवाल- मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए इस गीत की पंक्तियों को पूरा करें कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियों अब तुम्हारे हवाले....
जवाब- वतन साथियों
सुधा मूर्ति को परिवार संग समय बिताना काफी पसंद है।
नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने अपने पति को कंपनी के लिए 10 हजार रुपए दिये थे। सुधा ने बताया कि उनके पति और उनकी अच्छी नौकरी चल रही थी उनकी एक बेटी भी थी लेकिन उनके पति में कुछ नया करने का जोश था और उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वो एक सॉफ्टवेयर कपंनी खोलना चाहते हैं। उनकी बात सुन सुधा ने अपने जमा किए हुए 10 हजार रुपए अपने पति को दे दिया था।
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-3 को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस दौरान कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बना पाया था।
सनोज राज, बबीता ताड़े, गौतम कुमार झा, अजित कुमार केबीसी के 11वें सीजन के करोड़पति बने
केबीसी के आखिरी एपिसोड में इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति आ चुकी हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समाजसेविका सुधा मुर्ति के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।
केबीसी 10 में करोड़पति बनी थीं ट्यूशन टीचर बिनीता जैन
सवाल- नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किस गैर सरकारी संगठन की स्थापना पीटर बेनेन्सन द्वारा 1961 में ब्रिटेन में की गई थी
जवाब- एमनेस्टी इंटरनेशनल
सुखविंदर कौर ने किया गेम को क्विट। सुखविंदर ने जीता 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि
सवाल- रामायण के अनुसार जब राम और लक्ष्मण जटायू का दाह संस्कार करने के बाद जा रहे थे तो उन्हें किस बिना सिर वाले राक्षस ने पकड़ लिया था
जवाब- कबन्ध
इनमें से किस पर्वतारोही ने 2019 में रिकॉर्ड 24वीं बाह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी
जवाब- कामी रीता शेरपा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
2019 में लोकसभा सीट जीतने के बाद किसने ये ट्वीट किया था कि कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता
जवाब- स्मृति ईरानी
झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार केबीसी-9 में एक करोड़ रुपए जीतकर ले गई थीं. वे सोशल वर्कर हैं और एक एनजीओ चलाती हैं
सवाल- किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1809 में महाराणा रणजीत सिंह के साथ अमृतसर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे
जवाब- चाल्स टी मेटकाफ
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
इस वीडियो में नजर आ रहे ये भारतीय कप्तान कौन हैं
जवाब- सुनील क्षेत्री
भारतीय फुटबॉल के कप्तान
सवाल- ब्रहमाडं पुराण के अनुसार इनमें से किसने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी मां की हत्या कर दी थी
जवाब- परशुराम
इनमें से कौन सी नदी सीधे सागर में जाकर नहीं मिलती बल्कि किसी अन्य नदी में जाकर मिलती है
जवाब- यमुना
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
भारत में 1951-52 के दौरान पहली बार क्या हुआ था
जवाब- आम चुनाव
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
केबीसी के आठवें सीजन में दिल्ली के रहने वाले दो भाइयों अचिन और सार्थक नरूला ने सात करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रचा था.। इस रकम से उन्होंने अपनी मां के कैंसर का इलाज कराया और बिजनेस सेट किया।
सवाल- इन इन्सिग्रिया का सबंध भारतीय रक्षा बलों के किस विंग से है
जवाब- भारतीय थल सेना
सवाल- इस गाने के बोल में आने वाला अगला शब्द कौन सा है?
जवाब- हैलो ब्रदर
hello brother film का सॉन्ग प्ले किया गया।
इनमें से क्या पृथ्वी पर सबसे ज्यादा मात्रा में मौजूद है
जवाब- पानी
10.05 और 11.05 के बीच कितने मिनट होते हैं
जवाब- 60 मिनट
इनमें से अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का नाम क्या है
जवाब- मिशन मंगल
सुखविंदर कौर जीत की राशि से देना चाहती हैं अपने पति को बाइक
केबीसी के 13वें सीजन की आखिरी कंटेस्टेंट बनकर खेल खेलने जा रही हैं कल की रोलओवर कंटेस्टेंट सुखविंदर कौर।
अमिताभ बच्चन कर रहे हैं आखिरी बार दर्शकों का स्वागत।