KBC11, 28 November 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का सफर काफी शानदार रहा। अब यह शो अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है। जल्द ही ये शो ऑफ एयर होने वाला है। शो का यह हफ्ता फिनाले वीक है जिसे विजय विश्वास नाम दिया गया है। अमिताब बच्चन आज केबीसी का 74वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान उड़ीसा से आए अविनाश कुमार महान्ता ने शानदा खेल खेलते हुए सभी का दिल जीत लिया।
अविनाश ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए हुए 6 लाख 40 हजार रुपए तक के सवालों का सही जवाब दिया लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया हालांकि उन्हे उस सवाल का भी सही जवाब पता था। flip the question लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए सवाल बदला गया और उनके सामने क्रिकेट से जुड़ा सवाल आया।
अविनाश से 12 लाख 50 हजार के लिए सवाल था कि विदेशी भूमि पर भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं? इस सवाल का जवाब देने के लिए अविनाश ने ऑडियंस पोल लिया लेकिन ऑडियंस ने सवाल का गलत जवाब दिया और ऑडियंस के साथ जाने के चलते दो लाइफलाइन बची रहने के बावजूद अविनाश को शो से बाहर होना पड़ा। बता दें कि ऑडियंस ने इस सवाल का जवाब लाला अमरनाथ दिया था जबकि इस सवाल का सही जवाब सैयद मुश्ताक अली था।
आज हॉटसीट पर विराजमान कंटेस्टेंट अविनाश कुमार महान्ता ने शानदार खेल खेलते हुए 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती।
सबसे कम समय में सवाल का जवाब देकर हॉटसीट पर विराजमान होने जा रही हैं सुखविंदर कौर
विदेशी भूमि पर भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं
जवाब- सैयद मुश्ताक अली
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल। अविनाश हुए शो से बाहर अविनाश दे दिया गलत जवाब। अविनाश के पास दो लाइफलाइन बची हुई थी
सवाल- रामनाथ गोयनका ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में इनमें से किस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था
जवाब- विदिशा
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question , कंटेस्टेंट ने दिया था सही जवाब
2019 में ग्राहम रीड को किस खेल का राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया गया था
जवाब- हॉकी
अविनाश ने एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया और शानदार खेल खेलते हुए 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिया।
भारत में कितने तटीय राज्य हैं ?
जवाब- 9
अविनाश की सारी लाइफलाइन अभी तक सुरक्षित हैं। अविनाश बिना लाइफलाइन गवाए 1 लाख 60 हजार रुपए जीत चुके हैं।
भारत सरकार द्वारा चलाई गई टीकाकरण योजना में इनमें से कौन सा टीका मिशन इन्द्रधनुष के तहत सम्मिलित नही है?
जवाब- night blindness
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- पटनायाक सरनेम वाले कितने व्यक्ति अभी तक उड़ीसा के मुख्यमंत्री बन चुके हैं?
जवाब- तीन
रामायण के अनुसार लंका विजय के बाद राम ने किसे भरत के पास अपना दूत बनाकर भेजा था
जवाब- हनुमान
सवाल- तस्वीर में नजर आ रहे इस व्यक्ति का पेशा क्या है
जवाब- शेफ ( संजीव कपूर)
सवाल- इनमें से क्या प्रकाश के आन्तरिक परावर्तन की वजह से चमकता है?
जवाब- हीरा
सवाल- ncert के नाम में r क्या है
जवाब- research
सवाल- ये आवाज किस अभिनेत्री की है जो के डांस सीक्वेंस की कहानी को साझा कर रही हैं?
जवाब-श्रीदेवी
इनमें से कया एक मोबाइल पेमेंट एप है जिसकी मदद से यूजर पैसे भेज और ले सकता है
जवाब- भीम
सवाल- क्रिकेट की इनमें से कौन सी वैद्य डिलेवरी टिप्पा खाने के बाद सबसे ज्यादा उछलती है
जवाब- बाउंसर
बिग बी ने दर्शकों को शुक्रिया करते हुए कहा कि इस बार केबीसी का सीजन काफी हिट रहा ये केवल इस वजह से हिट नहीं हुआ कि इसे काफी लोगों ने देखा बल्कि इस सीजन केबीसी को रिकॉर्ड 4 करोड़पति मिले। फिलहाल केबीसी में उन्हीं करोड़पतियों का सफर दिखाया जा रहा है।
बिग बी केबीसी का 74वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। इस बार केबीसी के 11वें सीजन में 4 करोड़पति मिले।
केबीसी अपने आखिरी हफ्ते में है ऐसे में कुछ ही देर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज शो का 73वां एपिसोड लेकर हाजिर होने वाले हैं।
सदी के महानायक माने जाने वाले बिग बी ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से लगातार बिना किसी ब्रेक काम कर रहे हैं
अमिताभ बच्चन के पास झुंड, गुलाबो सिताबो, बटरफ्लाई (कन्नड़), एबी आणि सीडी (मराठी), उयरनधा और चेहरे में काम कर रहे हैं।
केबीसी के फिनाले में सुधा मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगी। सुधा मूर्ति वह शख्स हैं जिन्होंने अपने पति को 10 हजार रुपये उधार दी थीं इन्फोसिस की शुरुआत के लिए। सुधा जाने-माने टेक्नोक्रेट नारायण मूर्ति की पत्नी हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मुझे यहां इस छोटी सी खूबसूरत जगह (मनाली) पर गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे लगे। यहां रोड बहुत अच्छी नहीं हैं। कमरे और वातावरण भी काफी अलग है। मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा.. मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और कर रही हैं। ये एक मैसेज है।
सदी के महानायक आज फिनाले वीक का 74वां एपिसोड लेकर हाजिर हो रहे हैं ऐसे में शो के दौरान बिग बी को कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया।
उड़ीसा से आए अविनाश कुमार महान्ता फिलहाल हॉटसीट पर विराजमान हैं। फिलहाल उन्होंने बिल्कुल भी धनराशि नहीं जीती है क्योंकि कल जैस ही वो हॉटसीट पर बैठे थे तुरन्त समय समाप्ति की घोषणा हो गई थी।