KBC 11 Live Show, Kaun banega Crorepati, 21 Nov 2019: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 69वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज पंचकुला हरियाणा से आईं अंकिता कौल अहलावत ने जहां 1 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं 10 हजार रुपए जीतकर संगीता चौधरी खेल में बनी हुई हैं। शो के दौरान अंकिता से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसका वो जवाब नहीं दे पाईं। सवाल था 20 वर्षों तक सचिन तेन्दुलकर, जावेद मियांदाद और सनथ जयसूर्या के अलावा किस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेला है। इसका सही जवाब है मिताली राज।
वहीं आज हॉटसीट पर विराजमान हुईं संगीता चौधरी जो टूटी-फूटी हिंदी बोलती हुई नजर आती हैं। जिसपर बिग बी मजाकिया अंदाज में उनसे कहते हैं कि मैं आपकी हिंदी पर मोहित हो गया हूं। जिसपर संगीता कहती हैं कि उन्होंने बिग बी की फिल्में और हिंदी सीरियल की मदद से अपनी भाषा में सुधार किया है।
हूटर बज चुका है। आज हॉटसीट पर विराजमान अंकिता कौल ने जहां 1 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि जीती। वहीं संगीता 10 हजार रुपए जीतकर खेल में बनी हुई हैं।
सवाल- इनमें से क्या हिंदू पंचांग में एक माह का नाम नहीं है
जवाब- शिशिर
सवाल- इस ऑडियो क्लिप को सुनकर गायक को पहचानें
जवाब- कुमार सानू
फिल्म- दम लगा के हइसा (तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा)
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- मिथुन, सिम्हा और कुंभ इनमें से किसके उदाहरण हैं
जवाब- राशि चिन्ह
सवाल- सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म byomkesh bakshi में उनका पेशा क्या था
जवाब-जासूस
सवाल- इनमें से किस काम के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी
जवाब- गाड़ी चलाने के लिए
हॉटसीट पर विराजमान होने वालीं दूसरी कंटेस्टेंट संगीता टूटी-फूटी हिंदी बोलती हुई नजर आती हैं। जिसपर बिग बी मजाकिया अंदाज में उनसे कहते हैं कि मैं आपकी हिंदी पर मोहित हो गया हूं। जिसपर संगीता कहती हैं कि उन्होंने बिग बी की फिल्में और हिंदी सीरियल की मदद से अपनी भाषा में सुधार किया है।
सबसे कम समय में सवाल का सही जवाब देकर संगीता चौधरी पहुंची हॉटसीट पर
सवाल- 20 वर्षों तक सचिन, जावेद और सनथ जयसूर्या के बाद कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जिसने 20 सालों तक लगातार क्रिकेट खेला
जवाब- मिताली राज
अंकिता कौन ने किया क्विट। अकिंता ने जीते 1 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि
सवाल- इस प्रमोशनल गाने से फिल्म को पहचानें
जवाब- करीब करीब सिंगल
सवाल- इनमें से कौन से नेता जननायक जनता पार्टी के एक संस्थापक हैं?
जवाब- दुष्यंत चौटाला
सवाल- पुराणों के अनुसार किस देवी को जलाधिजा और पद्मालया के नाम से जाना जाता है
जवाब- लक्ष्मी
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से कौन सा जलीय जीव मछली नहीं है
जवाब- स्टारफिश
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- चित्र में दिखाई दे रहे इन फूलों को पहचानें
जवाब- गुलमोहर
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- फेसबुक पर आप कौन सा रिएक्शन नहीं दे सकते
जवाब- confused
सवाल- 2018 में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी के फिल्म का शीर्षक बताएं
जवाब- सत्यमेव जयते
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी का 69वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। फिलहाल 2 हजार रुपए जीतकर अकिंता हॉटसीट पर विराजमान हैं।
आज केबीसी के एपिसोड में अमिताभ शो के कंटेस्टेंट से अमिताभ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज हॉटसीट पर विराजमान कंटेस्टेंट बंगाली परिवार से रिश्ता रखती हैं जिसके चलते उन्हें हिंदी बोलने में थोड़ी तकलीफ है ऐसे में अमिताभ उनकी हिंदी बोलने पर जमकर तारीफ करेेंगे।
आज 2 हजार रुपए जीतकर अकिंता हॉटसीट पर विराजमान हैं लेकिन वो अपनी सारी लाइफलाइल जल्दी इस्तेमाल कर लेंगी जिसके चलते वो शो से जल्द ही बाहर हो जाएंगी।