KBC 11, November 18 Episode Update: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 66वां प्रसारित किया जा रहा है। अब तक इस सीजन से चार कंटेस्टेंट करोड़पति बनकर निकले हैं। पिछले एपिसोड कर्मवीर में जहां आदिवासी बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने वाले डॉक्टर अच्युता सामंत नजर आए थे वहीं प्रसारित एपिसोड में पंजाब के पीएचडी करने वाले शोध विद्यार्थी प्रतीक कलकल हॉटसीट पर विराजमान हुए। वह सारी लाइफ लाइन खो कर 3 लाख 20 हजार जीते खेल से बाहर हो गए।
प्रतीक इस सवाल पर बाहर हुए थे- सवाल- 2019 में पेप्सिको और नौ भारतीय किसान जिस FC5से संबंधित विवाद में शामिल थे वो इनमें से किस पौधे की एक किस्म है ( प्रतीक ने दिया गलत जवाब) उन्होंने कॉफी बताया। जबकि सही जवाब आलू था। प्रतीक के जाने के बाद दिल्ली के जितेंद्र सिंह चौहान हॉट सीट पर विराजमान हुए। खेल शुरू होने से पहले समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
बता दें प्रतीक और अमिताभ बच्चन के बीच काफी मजेदार सवाल जवाब हुए। प्रतीक से अमिताभ बच्चन उनके शोध से कई जुड़े सवाल पूछते नजर आए। प्रतीक सौरऊर्जा और बायो ऊर्जा पर काम कर रहे हैं। अमिताभ जितने सारे सवाल करते हैं प्रतीक उनका उतने ही तेजी से जवाब भी देते हैं। प्रतीक से प्रभावित करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं पीएचडी में बहुत शोध और बहुत पढ़ना पड़ता होगा। प्रतीक कहते हैं कि सब भगवान की मर्जी से हो जाता है। अमिताभ इसपर कहते हैं कि कहां भगवान की मर्जी से होता है मैं कुछ नहीं कर पाया। हम तो पीएचडी के काबिल ही नहीं हुए,जैसे तैसे ग्रेजुएश किया। प्रतीक कहते हैं कि सर हम तो एक विषय में पीएचडी करते हैं आप तो ना जाने कितने विषयों में पीएचडी कर चुके हैं,आप तो जीवन में पीएचडी कर चुके हैं। प्रतीक के इस जवाब के बाद अमिताभ कहते हैं कि ना जाने क्यों यही सवाल मैं छेड़ देता हूं और फिर मैं ही फंस जाता हूं…
पंजाब के प्रतीक के जाने के बाद हॉटसीट पर नई दिल्ली के जितेंद्र सिंह चौहान विराजमान हुए। किसी सवाल का सामना करते उससे पहले समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
2019 में पेप्सिको और नौ भारतीय किसान जिस FC5से संबंधित विवाद में शामिल थे वो इनमें से किस पौधे की एक किस्म है ( प्रतीक ने दिया गलत जवाब) उन्होंने कॉफी बताया।
जवाब- आलू
सवाल- इनमें से किस खेल में प्रदर्शन के लिए अभी तक किसी भी खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड नहीं दिया गया है (लाइफ लाइन)
जवाब- फुटबाल
सवाल- अलग-अलग राज्य बनने से पहले क्षेत्रों की इनमें से कौन सी जोड़ी पंजाब का हिस्सा था
हिमाचल प्रदेश-हरियाणा
सवाल- इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहे अभिनेता को पहचानिए
जवाब- अभय देओल
सवाल- इस छवि में भारतीय सेना के किस रेजिमेंट को देखा जा सकता है (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड
फ्लिप द क्वेश्चन का प्रश्न- बेरिएट्रिक सर्जरी आमतौर पर किनकी की जाती है
जवाब-मोटे लोग
सवाल- मिर्जा गालिब की एक प्रसिद्ध दोहे की पंक्ति को पूरा करें- इश्क पर जोर नहीं-----कि लगाए न लगे और बुझाए न बने ( लाइफ लाइन का प्रयोग- ऑडियंस पोल)
जवाब- है ये वो आतिश गालिब
सवाल- लुडो और साप सीढ़ी जैसे खेलों में इस्तेमाल किए जाने वाले एक आम पासे के विपरीत चेहरे होते हैं।
जवाब- 3 और 6
इस ऑडियो क्लिप में अपने बीते दिनों के बारे में कौन बता रही हैं( लाइफ लाइन)
जवाब-अनुष्का शर्मा
सवाल- भारत में चुनाव के संदर्भ में इवीएम पर राजनीतिक पार्टी की पहचान के लिे इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है
जवाब- पार्टी का चुनाव चिन्ह
सवाल- इनमें से किस राज्य के नाम में एक संख्या है
जवाब-छत्तीसगढ़
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर पंजाब के प्रतीक कलकल विराजमान हुए हैं। प्रतीक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे हैं।
केबीसी का 66वां एपिसोड लेकर अमिताभ हाजिर हो चुके हैं। वह इस दौरान दर्शकों से साइन लैंग्वेज में बात किए। बोले किसी बात को बोलने के लिए भाषा की नहीं दिल की जरूरत पड़ती है।
केबीस का पिछला एपिसोड कर्मवीर स्पेशल था जिसमें आदिवासी बच्चों के लिए काम करने वाले सामंता के साथ तापसी शो में शिरकत किया था। समंता उड़ीसा के कलाराबंका के रहने वाले हैं। समंता ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस शुरु किया था जिसमें उड़ीसा के आदिवासी बच्चों को रहने खाने से लेकर हेल्थ केयर और एजुकेशन फ्री में मुहैया कराई जाती है। वे इसके अलावा कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के भी फाउंडर है। वह यहां से अपने संस्थान के लिए 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीत कर ले गए।