KBC 11, November 13 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 63वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान झारखंड के चंदन कुमार ने जहां 1 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं लखनऊ से आए हुए सरबजीत सिंह मक्कड़ ने 10 हजार रुपये जीते। मालूम हो कि सरबजीत के पास 2 लाइफलाइन शेष थी लेकिन ऑडिएंस पोल के दौरान जनता ने गलत जवाब दिया जिसके चलते उन्हें शानदार खेल खेलने के बावजूद शो से बाहर होना पड़ा।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया गया कि सरबजीत पिछले 15 सालों से पत्नी के अलगाव के चलते अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। इस दौरान बिग बी उनसे पूछते हैं कि क्या उन्हें कभी अकेलापन महसूस होता है या फिर अपने परिवार की याद आती है जिसपर सरबजीत भावुक मन से कहते हैं कि बिल्कुल होता है सर लेकिन हालात… सरबजीत अपनी बात को आधा ही खत्म करते हैं कि उसकी आंखे छलक जाती हैं और वो रोने लगते हैं जिसपर बिग बी उन्हें शांत करते हुए नजर आते हैं।
आज दुमका झारखंड के चंदन कुमार ने जहां 1 लाख 60 हजार रुपए की धनरााशि जीती वहीं जनता के गलत जवाब के चलते सरबजीत सिंह मक्कड़ ने महज 10 हजार रुपए जीते
सवाल- इनमें से कौन से मुख्यमंत्री दून स्कूल देहरादून के छात्र नहीं हैं?
जवाब- अमरिंदर सिंह
2 लाइफलाइन का किया इस्तेमाल । ऑडिएंस ने दिया सवाल का गलत जवाब, 2 लाइफलाइन शेष रहने के बावजूद सरबजीत सिंह मक्कड़ हुए शो से बाहर। सरबजीत ने जीते 80 हजार रुपए
जवाब- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी इनमें से किस चीज के लिए आवश्यक है
जवाब-सुनने
भारतीय नेवी के उस पोत को पहचानें जिसे 2017 में सेवानिवृत कर दिया गयाI
INS VIRAT
सवाल- इस अभिनेता को पहचानें जिनकी आवाज यहां सुनाई दे रही है
जवाब- नसीरुद्दीन शाह
सरबजीत सिंह अपने परिवार से अलग रहते हैं। सरबजीत बता रहे हैं कि उनकी वाइफ और दो बच्चे हैं लेकिन वो सब उनसे अलग रहते हैं। सरबजीत अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं।
सिखों का पाचंवा तख्त कहां पर स्थित है
जवाब- पटना
एक लिमिटेड कंपनी में परिभाषा के अनुसार इनमेें से क्य लिमिटेड होता है
देयता (libility)
शो के कंटेस्टेंट सरबजीत सिंह शानदार खेल खेल रहे हैं अभी तक उनकी सारी लाइफलाइन सुरक्षित है। सरबजीत का आज शो मेें कम से कम 3 लाख 20 हजार रुपए जीतना बिल्कुल तय है।
आज के एपिसोड में बिग बी सरबजीत से पूछते हैं कि क्या उन्हें कभी अकेलापन महसूस होता है या फिर अपने परिवार की याद आती है जिसपर सरबजीत भावुक मन से कहते हैं कि बिल्कुल होता है सर लेकिन हालात... सरबजीत अपनी बात को आधा ही खत्म करते हैं कि उसकी आंखे छलक जाती हैं जिसके बाद सरबजीत को देख बिग बी भी भावुक नजर आते हैं।
31 अक्टूबर 2019 के बाद भारत में इनमे से किसकी संख्या बढ गई
जवाब- केन्द्र शासित प्रदेश
कौन सी जोड़ी करीना कपूर के नन्दोई हैं
जवाब- सोहा-कुनाल
सवाल- इनमे से किसका अर्थ बूढ़ा होकर भी अनुभवहीन होता है?
जवाब- धूप में बाल पकना
आज पत्रकार विक्रांत गुप्ता कंटेस्टेंट की मदद करने के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद हैं।
पेशे से नेता है सरबजीत सिंह मक्कड़। मर्चेंट नेवी छोड़कर आए राजनीति में ।
हॉटसीट पर विराजमान कंटेस्टेंट सरबजीत सिंह मक्कड़ लखनऊ से हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि सरबजीत बताते हैं कि वो पिछले 15 सालों से पत्नी के अलगाव के चलते उन्हें अपने परिवार से अलग रहना पड़ रहा है।
सबसे कम समय में सवाल का सही जवाब देकर लखनऊ के सरबजीत सिंह मक्कड़ पहुंचे हॉटसीट पर
सवाल- नेपाल की गंडकी नदी में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले किस पत्थर को भगवान विष्णु के रूप में पूजा जाता है?
जवाब- शालीग्राम
चन्दन कुमार ने किया क्विट। चन्दन ने जीते 1 लाख 60 हजार रुपए
चन्दन कुमार अभी तक 1 लाख 60 हजार की राशि जीत चुके हैं लेकिन उनकी चारों लाइफ-लाइन चली जा चुकी है। ऐसे में उन्हें देखकर ऐसा लगता नहीं कि वो शो में ज्यादा देर तक टिक पाएंगे।
सवाल- सिक्किम के नए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को किस नाम से बेहतर जाना जाता है
जवाब-पी एस गोले
सवाल- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम किस शहर में स्थित है
जवाब- लखनऊ
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 63वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। फिलहाल हॉटसीट पर 40 हजार रुपए जीतकर दुमका झारखंड के चंदन कुमार विराजमान हैं।
मुस्कुराते हुए चेहरों के बीच मौजूद कई लोगों में से एक पुरुष उन सभी का आभार करता है। उन महिलाओं का भी जिन्होंने जो शो बनाने में सहायता की है। वे धमकाते हैं, वे गाइड करते हैं, वे हुक्म चलाते हैं, वे अपूरणीय हैं, वे परवाह करते हैं, वे सही करते हैं, वे अनुशासन के प्रतीक हैं, वे हैं तो हम हैं।
जी हां हुज़ूर मैं काम करता हूं; मैं प्रतिदिन काम करता हूं, ये काम मैंने कल किया था; ये काम कुछ 18 घंटों का था, इस काम ने मुझे आशवासित किया; स्नेह दिया आशीर्वाद दिया, इस काम ने मुझे रंग रूप दिया; इसे मैंने भी आभार दिया, क्या रोकोगे इस ओर मुझे; खिलने ना दोगे प्रिये हिए? छोड़ो, जल सींचो, पुष्प खिले; इक पंख तुम्हें, इक मुझे मिले
टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति 23 नवंबर को ऑफ एयर होगा। खबर है कि बिग बी ने लगातार 18 घंटे शूट करके शो को रैप अप किया है