KBC 11, November 12 2019 Episode : अमिताभ बच्चन केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का आज 62वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। सीजन के अब तक के एपिसोड में तीन करोड़पति इस शो से निकले हैं, जिसमें दो बिहार के कंटेस्टेंट- सनोज कुमार, गौतम कुमार झा और तीसरी महाराष्ट्र की रहने वाली बबीता ताड़े शामिल हैं। वहीं शो के 10वें हफ्ते में अजीत कुमार भी 1 करोड़ के सवाल का सामना किया। अजीत के पास एक ही लाइफ लाइन बची थी 50-50। इस लाइफ लाइन के बाद भी दुविधा में दिखे। लेकिन समझदारी और ज्ञान की बदौलत अजीत कुमार ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद परिवार और अमिताभ को भी थी। अजीत ने सही जवाब देते हुए 1 करोड़ रुपए जीते। ऐसा करने वाले वह सीनज के चौथे करोड़पति बने तो बिहार के तीसरे करोड़पति कंटेस्टेंट बने।
पिछले एपिसोड में जहां समाज सेवी श्याम सुंदर पालीवाल एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ मिलकर अपने संस्था के लिए 25 लाख की धनराशि जीत कर ले गए, वहीं 11 नवंबर के एपिसोड में हाजीपुर बिहार के अजीत कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए थे जिन्होंने 1 करोड़ की धनराशि जीती।7 करोड़ के प्रश्न पर वह गेम को क्विट कर दिया। अजीत कुमार जेल सुपरिटेंडेंट हैं। फिलहाल वह अपने ट्रेनिंग के दौर से गुजर रहे हैं। शो के दौरान अजीत ने ये भी बताया कि इससे पहले वह रेलवे में करीब 16 साल नौकरी किए लेकिन दिल में कुछ बड़ा करने की चाह ने उन्हें एक अधिकारी बनने की ओर दिशा मुड़ गई। बता दें अजीत कुमार के जाने के बाद हॉट सीट पर दुमका झारखंड के चंदन कुमार विराजमान हुए।
–
40 हजार जीतने के बाद ही समय समाप्ति की घोषणा हो गई। अब 13 नवंबर को चंदन कुमार गेम को खेलते दिखेंगे।
सवाल- यह कौन से खिलाड़ी हैं
जवाब- पंकज आडवाणी
सवाल- भारतीय रेलवे की सहायक इकाई IRCTC के नाम में आने वाले पहले C का क्या अर्थ है
जवाब- केटरिंग
सवाल- यह गाना किन दो अभिनेताओं पर फिल्माया गया है ) जश्न ए इश्का सॉन्ग बजता है (फ्लिप द क्वेश्चन का प्रयोग)
जवाब- रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
फ्लिप द क्वेश्चन प्रश्न- अमृत मंथन में इनमें से किसने देवों की मदद की थी
जवाब- असूर
सवाल- जापानी कंपनी डेंसो वेव में 1994 में कौन सी प्रणाली उत्पादन के दौरान वाहनों की तेजी से पहचान और उन्हें ट्रैक करने के लिए विकसित की थी, जिसका प्रयोग अब डिजिटल भुगतान में भी किया जाता है (लाइफ लाइन 50-50 का प्रयोग)
जवाब- क्यूआर कोड
सवाल- अगर इंदु का अर्ध चंद्रमा है तो इंदुवार का अर्थ क्या है (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-सोमवार
सवाल- छोटे बच्चों को सुलाने के लिए गाए जाने वाले गीत को क्या कहते हैं
जवाह- लोरी
सवाल- मोटर वाहने के अतिरिक्त पहिए को क्या कहा जाता है
स्टेपनी
अजीत कुमार के गेम क्विट करने के बाद दुमका झारखंड के चंदन कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए हैं।
सवाल- एक ही दिन में दो अलग-अलग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन है( जवाब को लेकर श्योर नहीं होने पर अजीत कुमार ने गेम क्विट कर दिया)
नवरोज मंगल, मोहम्मद हाफीज, मोहम्मद शहजाद, शाकिब अल हसन
जवाब- मोहम्मद शहजाद
अजीत कुमार के सामने 1 करोड़ के लिए ये प्रश्न रखा गया था- किसी ब्रिटिश रॉकेट द्वारा सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया पहला ब्रिटिश उपग्रह कौन सा था। इसके जवाब में वह दुविधा में दिखे लेकिन उन्होंने अपनी समझदारी और ज्ञान के बदौलत 1 करोड़ की धनराशि अपने नाम किया।
सवाल- किसी ब्रिटिश रॉकेट द्वारा सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया पहला ब्रिटिश उपग्रह कौन सा था। (50-50) लाइफ लाइन का प्रयोग
जवाब- प्रॉस्पेरो
सवाल- स्वतंत्रता के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान कौन थे (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- तालिमेरेन आओ
सवाल- 1893 में मोहनदास करमचंद गांधी किस फर्म के मुकदमे की पैरवी हेतु दक्षिण अफ्रीका गए थे
जवाब- दादा अब्दुल्ला एंड कंपनी
अमिताभ बच्चन आज 62 वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुकेहैं। हॉट सीट पर कल के कंटेस्टेंट अजीत कुमार विराजमान हैं। आज वह 12 लाख 50 हजार के आगे के पड़ावों के सवालों का सामना करेंगे।
सोनी टीवी ने शो से जुड़े कई प्रोमो जारी किए हैं जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार अपने सफर का जिक्र करने के साथ 1 करोड़ के सवाल का सामना करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो के साथ मेकर ने साफ शब्दों में लिखा है कि बिहार से आए अजीत कुमार का एक सही जवाब सभी अंतर खत्म कर सकता है। यह सीजन हमें हमारी चौथे करोड़पति देकर इतिहास बनाएगा।