KBC 11: अमिताभ बच्चन केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का आज 60वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। शो का 10वें हफ्ते का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया। पिछले एपिसोड में जहां समाज सेवी श्याम सुंदर पालीवाल एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ मिलकर अपने संस्था के लिए 25 लाख की धनराशि जीत कर ले गए। वहीं 11 नवंबर के एपिसोड में 10 कंटेस्टेंट में से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का तेजी से जवाब देकर हाजीपुर बिहार के अजीत कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए।
अजीत कुमार जेल सुपरिटेंडेंट हैं जो अपने ट्रेनिंग के दौर से गुजर रहे हैं। इससे पहले अजीत कुमार रेलवे में करीब 16 साल नौकरी की। लेकिन दिल में कुछ बड़ा करने की चाह ने उन्हें एक अधिकारी बना दिया। अजीत कुमार अब तक सिर्फ 2 ही लाइफ लाइन का प्रयोग किया है और 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीत चुके हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में बिहार के रहने वाले अजीत कुमार कई पड़ावों को पार करते हुए 15वें सवाल तक का सफर तय करेंगे।
सोनी टीवी ने शो से जुड़े कई प्रोमो जारी किए हैं जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार अपने सफर का जिक्र करने के साथ 1 करोड़ के सवाल का सामना करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो के साथ मेकर ने साफ शब्दों में लिखा है कि बिहार से आए अजीत कुमार का एक सही जवाब सभी अंतर खत्म कर सकता है। यह सीजन हमें हमारी चौथे करोड़पति देकर इतिहास बनाएगा। इस दौरान अजीत बताते हैं कि उनके पेशे में पहले दिन से यही ट्रेनिंग दी जाती है की पाप से नफरत करो पापी से नही। शो में अजीत कुमार के सभी सवालों के जवाब सुन अमिताभ बच्चन काफी एंप्रेस होते हैं।


बिहार के अजीत कुमार अब तक 2 लाइफ लाइन के सहयोग से 12 लाख 50 हजार जीत चुके हैं। आगे का खेल वह 12 नवंबर को खेलते नजर आएंगे।
भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट मे स्थित आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हवाई हमले को क्या कोडनेम दिया गया था
जवाब- ऑपरेशन बंदर
सवाल- इनमें से कौन सा राज्य पूर्व और दक्षिण में म्यांमार और पश्चिम में बांग्लादेश से घिरा हुआ है
जवाब-मिजोरम
सवाल- शास्त्रों के अनुसार पक्षी राज और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के पिता कौन थे (फ्लिप द क्वेश्चन का प्रयोग)
जवाब- कश्यप
फ्लिप द क्वेश्चन का सवालः इनमे से कौन से स्वतंत्रता सेनानी काकोरी कांड का हिस्सा नहीं थे
जवाब- दामोदर चापेकर
सवाल- लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान नारे पर आधारित एक फिल्म बनाने का अनुरोध करने पर मनोज कुमार ने कौन सी फिल्म बनाई (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- उपकार
कई लोग पछता रहे हैं। अजीत कहते हैं कि शुरू में उन्हें काफी भय था कि कैसा माहौल होता है। लेकिन अभी तक ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। धीरे-धीरे जेल सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं। जेल को अब सुधारात्मक संस्थान के नामकरण की तरफ बढ़ रहा है। हमें पापी से नहीं पाप से घृणा करने की बात बताई जाती है। वे मानसिक बीमार होते हैं...
सवाल- 2019 के ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने
जवाब-रोहित शर्मा
सवाल- सूरी साम्राज्य के संस्थापक का यह मकबरा किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है
जवाब- बिहार
सवाल- यादि आप पलायन वेह तक पहुंचते हैं तो आप किससे पलायन कर रहे हैं यानी उसकी जकड़ से निकल रहे हैं
जवाब- गुरुत्वाकर्षण
सवाल- इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज किसकी है( किरण बेदी की आवाज)
जवाब- किरण बेदी
एक मुहावरे के अनुसार किसकी लाठी में आवाज नहीं होती
जवाब- खुदा
फिल्म में इस किरदार को किस नाम से बुलाया जाता है- (बाहुबली का दृश्य)
जवाब- बाहुबली
सवाल- इनमें से कौन सा सूखा मेवा ताड़ के वृक्ष के परिवार से जुड़ा एक पेड़ से प्राप्त होता है
जवाब- नारियल
पहला सवाल- इनमेंसे क्या एक प्रकार का खिलौना है जो अपनी धूरी पर गोल घूमता है
जवाब- लट्टू
अजीत कुमार हाल में परीक्षा पास कर इस विभाग मे नियुक्त हुए हैं। अभी उनकी ट्रेनिंग चल रही है। वह बताये कि सारे कैदी व्यवहार में खराब नहीं होते। मुश्किल से 10 लोग ही ऐसे होते हैं जिनपर विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेसी से जवाब देकर हाजीपुर बिहार के अजीत कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए हैं। अजीत कुमार जेल सुपरिटेंडेंट हैं। पहले वह भारतीय रेलवे में अधिकारी थे।
पहले हफ्ते के सारे कंटेस्टेंट से अमिताभ ने परिचय कराया। इनमें से आज कोई एक कंटेस्टेंट हॉटसीट पर विराजमान होगा।
पिछले एपिसोड में श्याम सुंदर एक वाकये का जिक्र किया था कि उनकी बेटी की छोटी ही उम्र में एक बीमारी के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद अवसाद में जाने के बजाय उन्होंने बेटी के नाम पर एक पेड़ लगाया जिसको सींचते हुए बड़ा करते गए। आज वह बेटियों के बचाने का संदेश देते हुए पेड़ लगाने की वकालत करते हैं। वहीं पालीवाल जी से जुड़ी एक महिला ने भी एक दिल का हिला देने वाले वाकये का जिक्र किया। वाकया सुनाते हुए पालीवाल जी से जुड़ी उस महिला ने कहा कि जब उनके गांव में किसी के यहां बेटी होती थी तो उसको बोझ समझा जाता था और उसके मुंह में जौ का दाना डाल दिया जाता था। पालीवाल ने कहा कि जौ का दाना डालने के बाद जन्मी बच्ची केगले में सुजन और इंफेक्शन हो जाता था और लड़की की डेथ हो जाती थी।