KBC Play Along 2019: कौन बनेगा करोड़पति टीवी दर्शकों का फेवरेट शो है। केबीसी ने अब तक कई लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं। घरबैठी जनता की लाइफ में भी ये शो नए नए बदलाव लेकर आया है। जी हां, केबीसी शो में जैसे एक कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठ कर अमिताभ बच्चन के शो से लाखों करोड़ों जीत सकता है वैसे ही घर बैठे दर्शक भी इस शो से हजारों लाखों जीत सकते हैं। शो केबीसी हर एपिसोड के साथ घर बैठी जनता के लिए भी एक अहम सवाल पूछा जाता है। इसके बाद अगले एपिसोड में 11 ऐसे लोगों को चुना जाता है जिन्होंने सबसे पहले और सही जवाब दिया हो। ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में सिर्फ हॉटसीट पर ही नहीं आप घर बैठे भी करोड़पति बन सकते हैं।
इसके लिए आपको SonyLiv एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की जरूरत होगी। यहां आप KBC Play Along के जरिए हर रोज कैश प्राइज जीत सकते हैं। इसके अलावा आपको हॉट सीट पर भी अमिताभ बच्चन के साथ खेलने का मौका मिल सकता है। केबीसी सीजन 11 में अगर आप भी अगर हॉटसीट पर पहुंचना चाहते हैं तो घर पर ही मोबाइल पर KBC Play Along खेल सकते हैं।
केबीसी के मुताबिक, प्ले अलॉन्ग खेल कर कुछ दर्शक हर रोज 10 हजार तक कैश प्राइज जीत रहे हैं। इसके अलावा प्ले अलॉन्ग से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग कैश प्राइज जीत चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन में प्ले अलॉन्ग ऐप डाल कर गेम खेलने की शुरुआत करें तो जीत सकते हैं ढरों कैश प्राइ। साथ बी बिग बी से मिलने और हॉटसीट पर बैठने का मौका।
एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आप नियमित रूप से हर सोमवार से शुक्रवार रात बजे अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेल सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देने पर ढेरों ईनाम जीतने का मौका भी है। लेकिन इन इनामों तक पहुंचने के लिए कुछ रूल्स और रेगुलेशन्स का मानना भी जरूरी है। इस ऐप के जरिए घर बैठे पार्टिसिपेट करने वाले दर्शकों के लिए रूल औऱ रेगुलेशन की एक सूची जारी की गई है। ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आप खेल सकते हैं KBC प्ले अलॉन्ग।