KBC 11 Babita Tade Become Second Crorepati Of This Season: ‘कौन बनेगा करोड़पति 11′ के करोड़पति सनोज राज बने। सनोज ने केबीसी से जीती रकम अपने पिता को सौंपी। अब केबीसी को इस सीजन का दूसरा करोड़पति बबीता ताडे के रूप में मिलने जा रहा है। चैनल ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन बबिता के एक करोड़ की धनराशि जीतने का ऐलान करते हैं। बबिता की कहानी सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो जाते  हैं।

प्रोमो के अनुसार, बबीता ताडे महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं। वह बच्चों के लिए मिड डे मील में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं। प्रोमो में अमिताभ बच्चन बबीता से उनकी सैलरी को लेकर सवाल भी पूछते हैं। बबीता बताती हैं कि उन्हें इस काम के लिए 1500 रुपए प्रति महीना मिलते हैं। बबीता की सैलरी सुनकर बिग बी कहते हैं केवल 1500।

बबीता कहती हैं कि कम सैलरी पर भी उन्हें दुख नहीं होता। उन्हें इस बात की खुशी है कि बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती है, वह बच्चों को पसंद भी आती है। बबीता बताती हैं कि शो के माध्यम से खुद को साबित करना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाली भी कुछ कर सकती है। बबीता की कहानी सुनकर बिग बी की भी आंखें नम हो जाती हैं।

प्रोमो के अंत में दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन चिल्लाते हैं एक करोड़। वहीं बबिता के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। यह एपिसोड आने वाले इस वीक में प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो वीडियो को देखने के बाद शो के फैन्स का उत्साह बढ़ गया है। दर्शक इस एपिसोड के प्रसारित  होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार के रहने वाले सनोज राज का सपना आईएएस बनना है। वह फिलहाल आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। शो में आने की तैयारी के बारे में कहा कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए उन्हें शो के लिए कुछ खास तैयारी नहीं करनी पड़ी।