KBC 11, 22 November Episode Written Update: अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 70वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। प्रसारित एपिसोड कर्मवीर स्पेशल रहा जिसमें कैंसर से पीड़ित बच्चों की देखभाल करने वाली समाज सेविका पूर्णोटा दत्ता बहल बतौर कर्मवीर कंटेस्टेंट शिरकत कीं। वहीं शो में दत्ता का साथ देने के लिए एक्टर इमरान हाशमी आए थे। दत्ता कैंसर पीड़ित बच्चों के बारे में कई बातों का जिक्र करती हैं। साथ ही इमरान ने भी अपने बेटे अयान के कैंसर को लेकर कई सारी बातों को शेयर किया।
शो में दत्ता ने बताया कि मैं और मेरे पति अपने हिस्से का कुछ रकम टाटा मेमोरियल को देते हैं ताकि बच्चों की देखभाल हो सके। पूर्णोटा दत्ता बहल कहती हैं कि जिनके लिए वे पैसे दे रही हैं उनसे मिलने की एक बार लालस जगी और वह उनसे मिलने पहुंची। दत्ता कहती हैं कि जब वह उन बच्चों को देखने गई तो वह बिल्कुल तैयार नहीं थीं। एक कमरे करीब 150 बच्चे थे जिनके बाल गिरे हुए थे। कुछ बच्चे अपनी मांओं की गोद में बैठे थे। उसी के पास में एक कमरे एक बच्ची मिली जो छह साल की लगी लेकिन वह 12 साल की थी। कुपोषण के चलते उसका शरीर सिकुड़ गया था।
दत्ता ने बताया कि करीब 60 हजार बच्चे हर साल कैंसर से पीड़ित होते हैं। उनमें से सिर्फ 12 हजार ही बच्चे अस्पताल तक पहुंच पाते हैं और उनमें से भी 50 फीसदी कुपोषण के चलते इलाज के दौरान ही दम तोड़ देते हैं। वहीं इमरान हाशमी ने अपने बच्चे के कैंसर के बारे में जिक्र करते हुए कहते हैं। एक्टर ने कहा कि किसी परिवार का कोई भी सदस्य यदि कैंसर से पीड़ित हो जाए तो वह परिवार भावनात्मक रूप से बिखर जाता है। उनके बेटे अयान की कीमोथेरेपी सात महीनों तक चली। उस समय उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खाने बहुत जरूरी थे। कीडनी से भी बड़ा था अयान का कैंसर। जब अयान को प्यार से खाना खिलाने की हमारी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं तो मैंने और मेरी पत्नी ने एक अनोखा तरीका अपनाया।
इमरान ने शो में बताया कि वाइफ ने अपने फोन में मेरा नंबर ‘बैटमैन’ के नाम से सेव कर दिया वहीं फोन बजने पर डिस्प्ले पिक्चर भी सुपर हीरो का आता था। तब मैं हॉस्पिटल रूम के बाहर चला जाता था और उन्हें कॉल करता था। इस तरह अयान को लगता था कि बैटमैन उनसे खाना खाने के लिए कह रहा है और वो बैटमैन का इतना बड़ा फैन है कि उसे मना नहीं कर पाता था। इस तरह हम उसे खाने के लिए राजी कर लिया करते थे।
बता दें दत्ता कडल्स फाउंडेश संचालित करती हैं जिसके जरिए वह कैंसर पीड़ित कुपोषित बच्चों के लिए पौषण मुहैया कराने का काम करता है। 28 शहरों के 19 अस्पतालों में ये फाउंडेशन काम कर रहा है।
सवाल- किस अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म मृगया के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था ( सही जवाब नहीं पता होने पर क्विट किया गेम)
जवाब-मिथुन चक्रवर्ती
सवाल- इन फाइटर जेट्स को पहचाने जिन्हें बालाकोट हवाई हमले के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया था
जवाब- मिराज 2000
सवाल- इनमें से किस देश और उसकी राजधानी की जोड़ी सही नहीं है (50-50 लाइफ लाइन का प्रयोग) (फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन)
जवाब-तुर्की-इंस्ताबुल
फ्लिप द क्वेश्चन- किस वन को हाल ही में एक संकट के मद्देनजर मीडिया द्वारा पृथ्वी के फेफड़े के रूप में वर्णित किया गया
जवाब- अमेजॉन वर्षावन
सवाल- क्लोज टू द बोन किस पूर्व मॉडल-अभिनेत्री की 2019 में प्रकाशित आत्मकथा है
जवाब- लीसा रे
सवाल- इनमे से किस काल्पनिक जीव का नाम एक ऐसी स्टार्टअप कंपनी के लिए इस्तेमाल होता है जिसकी वैल्यूशन एक बिलियन डॉलर्स है
जवाब- यूनिकॉर्न
सवाल- यह गाना मूल रूप से किस हिंदी फिल्म से है (आ देखे जरा किसमें कितना है दम) ( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-रॉकी
सवाल- इनमें से कौन सा खेल ट्रूर्नामेंट हर साल एक ही स्थान पर खेला जाता है
जवाब- विंबल्डन चैंपियनशिप
इमरान ने शो में बताया कि वाइफ ने अपने फोन में मेरा नंबर 'बैटमैन' के नाम से सेव कर दिया वहीं फोन बजने पर डिस्प्ले पिक्चर भी सुपर हीरो का आता था। तब मैं हॉस्पिटल रूम के बाहर चला जाता था और उन्हें कॉल करता था। इस तरह अयान को लगता था कि बैटमैन उनसे खाना खाने के लिए कह रहा है और वो बैटमैन का इतना बड़ा फैन है कि उसे मना नहीं कर पाता था। इस तरह हम उसे खाने के लिए राजी कर लिया करते थे।
सवाल- अगर 10 मिनट में सुमन 1 किलोमीटर सुजाता 1 मील दीपिका 500 मीटर और अनीता ने 100 गज की दूरी तय की तो इनमें से किसने सबसे ज्यादा दूरी तय की
जवाब- सुजाता
पौराणिक मान्यता के अनुसार सावित्री के पति का क्या नाम था
जवाब- सत्यवान
मशहूर फिल्म-थिएटर कलाकार और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी जुहू स्थित घऱ पर निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार थीं।
जवाब- रोमियो
एक आम 100 ग्राम सर्विंग में इनमें से किसमें प्रोटीन की मात्रा अधिकतम होगी
जवाब-ग्रिल्ड चिकन
मरीन ड्राइव के समुद्र तट के किनारे C के आकार की सड़क किस ना्म से जाना जाता है
क्लीन्स
अमिताभ ने कर्मवीर पूर्णोटा दत्ता का अमिताभ बच्चन ने शो में स्वागत किया। थोड़ी ही देर में इमरान हाशमी भी शो में लेंगे एंट्री
सवाल- हिंदू पौराणिक कथाओं में ऋषि वशिष्ठ किस वंश के गुरु थे ( सही जवाब पता नहीं होने पर संगीता ने गेम क्विट कर दिया)
जवाब- इक्ष्वाकु
सवाल- भारत इनमें से किस फल का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है- सेब, चेरी, केला, अमरूद
जवाब- केला
इनमें से कौन से लोगसभा सांसद एक पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं
जवाब-महुआ मोइत्रा
सवाल- किस भारतीय ब्रांड को अक्सर हाथी वाला क्रीम भी कहा जाता है- ओडोमोस, वेसिलीन, बोरोलीन, विको टरमरिक ( लाइफ लाइन 50-50 का प्रयोग)
जवाब-बोरोलीन
सवाल- सफेद बाघ बाघ के किस उप-प्रजाति की दूसरे रंग की किस्म है (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- बंगाल टाइगर
सवाल- इनमें से कौन से नेता अपने पिता या माता के बाद तुरंतअपने देश के प्रधानमंत्री बनें (लाइफ लाइन- फ्लिप द क्वेश्चन)
जवाब-राजीव गांधी
फ्लिप द क्वेश्चन सवाल- भारतीय शास्त्रीय संगीते के किस सुर के साथ संगीत निर्देशक आर डी बर्मन अपना निक नेम साझा करते थे
जवाब- पंचम
सवाल- कुछ दिनों तक हवा के संपर्क में रहने पर इसमें से क्या चीज गायब हो जाता है
जवाब- कपूर
अमिताभ बच्चन 70वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। हॉटसीट पर संगीत विराजमान हैं।