KBC 11 2019 Play Along: शो केबीसी देखने के लिए 9 बजते ही फैंस टीवी सेट के आगे बैठ जाते हैं। शो से हर किसी का फायदा ही जुड़ा है। आम जनता भी इस गेम शो से खुद को सीधे तौर पर जुड़ा हुआ पाती है। दर्शक इस शो के जरिए हर रोज ढेरों कैशप्राइज और लाखों के इनाम जीत रहे हैं। जहां हॉटसीट पर बैठा कंटेस्टेंट एक एक सवाल की सीढ़ी चढ़ कर 16वें सवाल तक पहुंचता है। वैसे ही घर बैठे केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलने वाले दर्शक भी एक एक कर सवाल का सही जवाब देकर पॉइंट्स कमाते हैं और जीतते हैं ढेरों इनाम।

शो से हर रोज 10 ऐसे लोगों के नाम विजेता के रूप में घोषित किए जाते हैं जो गेम के दौरान लगन के साथ खेलते हैं औऱ सबसे ज्यादा सवाल के सही जवाब देते हैं। इस बीच जिसने सबसे ज्यादा सही जवाब दिए उनके नाम टॉप 10 लिस्ट के अंदर शामिल किए जाते हैं। सप्ताह में 5 दिन प्ले अलॉन्ग के जरिए 50 लोग विनर घोषित किए जाते हैं। यहां देखें पिछले एपिसोड के टॉप 10 केबीसी प्ले अलॉन्ग विनर्स के नाम:-

आप भी अगर इन लोगों की तरह 10 विनर्स की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपने फोन में प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना है। इस ऐप को डाउनलोड करते ही आपसे जुड़ी जानकारियां जैसे नाम पता उम्र जेंडर पूछा जाएगा।

इसके बाद प्ले अलॉन्ग का डिस्प्ले खोलने के बाद आप खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग। टीवी पर जैसे जैसे बिग बी हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछेंगे आप भी अपने फोन के जरिए उनसवालों के सही जवाब दे पाएंदे। हर सवाल का सही जवाब देने के लिए मिलेंगे ढेरों पॉइंट्स। खास बात ये है कि जवाब गलत होने पर पॉइंट्स घटेंगे नहीं। अगर आपने ध्यान से इस गेम को खेला तो हो सकता है कि अगले एपिसोड में अमिताभ बच्चन टॉप 10 की लिस्ट में आपका नाम भी घोषित कर दें।

(और Entertainment News पढ़ें)