KBC 11 Play Along 2019: हर राच 9 बजते रही दर्शक शो केबीसी (KBC) देखने के लिए अपने टेलीविजन स्क्रीन्स के सामने जमकर बैठ जाते हैं। शो को आप देखने के साथ साथ हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह भी खेल सकते है औऱ जीत सकते हैं कैश प्राइज। इतना ही नहीं अगर आपके मन में ख्वाहिश है कि काश आप भी हॉट सीट पर बैठ पाते तो ये मौका अभी भी आपकसे हाथ में है। क्योंकि केबीसी के साथ प्ले अलॉन्ग (KBC Play Along) खेलने वालों में कुछ ऐसे लकी लोग होंगे जिन्हें केबीसी के शो में लाइव आकर खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन इन चुनिंदा लोगों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपने फोन में सोनी लिव (SONY LIV) ऐप डाउनलोड करना है। इसके बाद हर रात 9 बजे केबीसी शो के प्रसारण के दौरान आपको भी खेलना है।

अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे व्यक्ति से जो सवाल पूछेंगे वहीं सवाल का जवाब आपको भी ऐप के जरिए साथ साथ देना होगा। जो जितने सवालों के सही जवाब देगा उसे उतने ही ज्यादा अंक मिलेंगे। ऐसे में अंत में जिसके सबसे ज्यादा नंबर होंगे उसे विनर घोषित किया जाएगा।

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के 7वें एपिसोड में जिन जिन लोगों ने केबीसी प्ले अलॉन्ग घर बैठे खेला उनमें से कुछ लोग विनर बनकर सामने आए हैं, देखें विनर्स की लिस्ट:-

आप भी इस शो के हर एपिसोड में भाग लीजिए क्या पता आपकी भी किस्मत चमक जाए और भविष्य में ऐसे ही आने वाली लिस्ट में आपका भी नाम हो। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन पर घर बैठे खेलना होगा कौन बनेगा करोडपति प्ले अलॉन्ग। इस ऐप में साइन इन करने के बाद पूछे गए कुछ पर्सनल सवालों के जवाब देने के बाद आप लॉगइन पा सकते हैं। इसके बाद वन टाइम लॉगइन कर आप हर रोज खेल सकते हैं केबीसी 11 प्ले अलॉन्ग।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)