KBC 11 2019 Play Along: कौन बनेगा करोड़पति में जहां अभी तक लाखों रुपये कंटेस्टेंट हॉट सीट से जीत कर घर ले जा चुके हैं। वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने केबीसी प्ले एलॉन्ग घर बैठे सोनी लिव एप पर खेल कर कैश प्राइज जीत लिया है। आपको बता दें कि इस सीजन में इन्हीं लकी विनर्स में से ही किसी कोई हॉट सीट तक जाने का भी मौका मिलेगा। इसलिए आप भी अपनी किस्मत हर रात 9 बजे खंगालिए, क्या पता आपको भी मिल जाए मौका हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के साथ खेलने का।
शो केबीसी इस वक्त दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो के जरिए ज्ञान तो बढ़ता ही है घर बैठे ढेरों इनाम जीतने का मौका भी मिलता है। केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए आप भी जीत सकते हैं कैश प्राइज और ढेरों इनाम। साथ ही बिग बी से मिलने और हॉटसीट पर बैठकर खेलने का मौका भी मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको रात 9 बजे से केबीसी शो के साथ साथ अपने फोन पर खेलना होगा केबीसी प्ले अलॉन्ग।
अब ये खेलने के लिए ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही हैं। आपको बस अपने फोन में डाउनलोड करना है सोनी लिव (Sony Liv) एप। इसे डाउनलोड करना है। इसके बाद ही आप केबीसी खेल पाएंगे। घर बैठे कर आप इस शो तक पहुंचने का सपना अपने फोन के जरिए पूरा कर सकते हैं।
अगर आप लगातार इस शो से जुड़कर हर सवाल का जवाब प्ले अलॉन्ग के जरिए देंगे तो हो सकता है कि वह लकी विनर आप भी हों जिन्हें केबीसी के मंच पर आमंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए बस जरूत है शो में हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह हर सवाल का सही जवाब देने की। बताते चलें केबीसी शो में हर रोज कोई 10 विनर्स के नामों की घोषणा की जाती है। जिन्होंने घर बैठे खेला केबीसी प्ले अलॉन्ग।
ये रहे एपिसोड नंबर 15 के प्ले अलॉन्ग विनर्स-
एप को अपने फोन में डाउनलोड करना बेहद आसान है। प्ले स्टोर में जाकर आपको सर्च में सोनी लिव एप लिखना है। ऑप्शन में sony liv एप आ जाएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड कर अपना सही नाम पता और फोन नंबर डालें और महत्वपूर्ण जानकारियां दे। रात 9 बजे से 10.30 बजे तक हर सवाल का सही जवाब दें और उम्मीद न छोड़ें जोश के साथ खेलते रहें।
