KBC 11 Play Along 2019: शो कौन बनेगा करोड़पति में हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। ऐसे में कई लोगों की किस्मत वाकई चमकी भी है। जी हां, गेम शो कौन बनेगा करोड़पति आपको मौका देता है खुद का ज्ञान बढ़ाने का और साथ साथ ही ढेरों इनाम जीतने का। इसके लिए आपको केबीसी 11 के एपिसोड के साथ देने होंगे कर सवाल के सही जवाब।

अगर ्रआपने भी हॉटसीट पर बैठे व्यक्ति की तरह सही जवाब दिए और ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल किए तो हो सकता है नीचे दी गई ऐसी ही लिस्ट में आपका भी नाम शामिल हो जाए। कल यानी 26 अगस्त के एपिसोड में घर बैठे प्ले अलॉन्ग गेम खेलने वालों में जिन लोगों ने सबसे ज्यादा सही जवाब देकर ज्यादा प्वॉइंट्स पाए उनके नाम नीचे लिस्ट में दिए गए हैं। इन लोगों ने भी घर बैठे-बैठे केबीसी का सोमवार का एपिसोड देख कर अपनी किस्मत चमकाई है।

आप भी अगर ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी अपने फोन पर घर बैठे खेलना होगा कौन बनेगा करोडपति प्ले अलॉन्ग। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ आपके फोन में सोनी लिव (Sony liv) ऐप का होना जरूरी है। इस ऐप में साइन इन करने के बाद पूछे गए कुछ पर्सनल सवालों के जवाब देने के बाद आप लॉगइन पा सकते हैं।इसके बाद वन टाइम लॉगइन कर आप हर रोज खेल सकते हैं केबीसी 11 प्ले अलॉन्ग।

इससे पहले भी कई सारे लोगों ने प्ले अलॉन्ग के जरिए अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराया है। लाखों के इनाम और हॉट सीट पर पहुंचने का मौका, अब तक इन 40 ने जीता है प्राइज  KBC Play Along में हर रोज रात 9 बजे से 10.30 बजे तक सोनी लिव ऐप के माध्यम से आप भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। क्या पता आप भी आने वाले 10 हजार लकी लोगों में से एक हों जो हर रोज कैश प्राइज तक जीत सकते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)