KBC 11 2019 Play Along: केबीसी 11 को पहला करोड़पति मिल चुका है। बिहार के सनोज राज ने सीजन के पहले करोड़पति बनें। आप भी हर रात 9 बजे अपने स्मार्ट फोन पर केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर ढेर सारे कैश के साथ हॉटसीट पर भी बैठने का मौका पा सकते हैं। कौन बनेगा करोड़पति पैसे के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ाने का काम करता है। इसके साथ ही ढेर सारे कैश प्राइज के साथ लकी विनर्स को हॉटसीट पर बैठने का मौका भी देता है। अब तक लाखों लोगों ने केबीसी प्ले एलॉन्ग घर बैठे सोनी लिव एप पर खेल कर कैश प्राइज जीता है।
Mr. Sanoj successfully became the first Crorepati of season 11 also attempted the 7 Crore question! If you weren’t Playing Along, you lost the chance to win 8 lakh points.
Keep playing & you might be on the hotseat. https://t.co/bBPqcxvo5l#WeLIVtoEntertain #KBC #HarSeatHotseat pic.twitter.com/DRRYegCSPG
— SonyLIV (@SonyLIV) September 16, 2019
प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। इसको खेलने के लिए ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही हैं। आपको बस अपने फोन में सोनी लिव (Sony Liv) एप डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करते ही आपके फोन में ये ऐप खुलेगा। ऐप खुलते ही इसमें आपको अपना नाम पता और कुछ मुख्य जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद आप शो के साथ साथ केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल पाएंगे। घर बैठे केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल कर ढेरों गिफ्ट्स और कैशप्राइज जीतने का सुनहरा अवसर है।
इसके लिए आपको करना ये है कि गेम शुरू होते ही हॉट सीट पर बैठे हर कंटेस्टेंट की तरह आपको भी सही जवाब देने होंगे। हर सही जवाब के लिए आपको पॉइन्ट्स मिलेंगे। इन पॉइन्ट्स को इकट्ठा करके आप भी इन विनर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

