KBC 11, 19 November: अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 67वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए। 18 नवंबर के एपिसोड में पंजबा रूपनगर के पीएचडी शोधार्थी प्रतीक कलकल हॉट सीट पर विराजमान हुए थे। जल्दी जल्दी अपनी 3 लाइफ लाइन खोकर प्रतीक किसी तरह 1 लाख 60 हजार पहुंच थे जिसमें वह अपनी सारी लाइफ लाइन खो दी। किसी तरह प्रतीक 3 लाख 20 हजार जीत पाए। वहीं प्रतीक के जाने के बाद दिल्ली के जितेंद्र सिंह चौहान हॉट सीट पर विराजमान हुए। जितेंद्र अपनी लाइफ लाइन का इस्तेमाल काफी जल्दी जल्दी कर लिया जिसकी वजह से वह महज 3 लाख 20 हजार ही जीत कर शो से विदा हुए। जितेंद्र के जाने के बाद राजस्थान की महिला कंटेस्टेंट प्रेरणा विराजमान हुईं। किसी सवाल का सामना किए बिना ही समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
प्रेरणा के बाद एक और महिला कंटेस्टेट हॉटसीट पर विराजमान होंगी जिनसे अमिताभ बच्चन काफी मजेदार सवाल पूछते हैं। कंटेस्टेंट का सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रोमो भी शेयर किया है। प्रोमो के मुताबिक अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि जब आप ब्याह करेंगा तो आपको किस तरह का वर आपको अच्छा लगेगा। महिला कंटेस्टेंट तपाक से कहती हैं शाहरुख खान जी। डीडीएलजे के। आगे वह कहती हैं सर मेरी मम्मी के शाहरुख खान पसंदीदा हैं। मेरी मम्मी का नाम गौरी है इसलिए वह कहती है कि शाहरुख खान की वो पत्नी है।
जितेंद्र के जाने के बाद हॉट सीट पर राजस्थान की प्रेरणा विराजमान हुईं। अमिताभ कोई सवाल करते इससे पहले ही समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
सवाल- सीएफएल में एल का मतलब क्या होता है(लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-लैंप
एक मुहावरे के अनुसार किस पर.... नमक छिड़कने का मतलब किसी दुखी व्यक्ति को और दुखी करना होताा है या
जले
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर प्रेरणा विराजमान हुई हैं
सवाल-किस पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था इतिहास मेरे प्रति समकालीन मीडिया की तुलना में दयालु होगा...(फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन)
जवाब-मनमोहन सिंह
फ्लिप द क्वेश्चन का प्रश्नः किस देश की सबसे बड़ी एसयूवी और पिकअप ट्रक निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर कंपनी लिमिटेड है (गलत दिया जवाब) जितेंद्र ने द. कोरिया बोला
जवाब- चीन
सवाल- आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है (लाइफ लाइन का प्रयोग- आस्क दि एक्सपर्ट)
जवाब-ऋषभ पंत
सवाल- पद्म भूष्ण से सम्मानित महाशय धर्मपाल गुलाटी का संबंध इनमें से किस कंपनी से है
जवाब-एमडीएच
सवाल-इस गाने के प्लेबैक सिंगर कौन हैं-(गिला गिला दिल गिला...अक्षय कुमार)
जवाब- अदनान सामी
सवाल- महाभारत में कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान यदि कौरवों के पहले सेनापति भीष्म थे, तो अंतिम कौन थे
सवाल- अश्वत्थामा
सवाल- हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन कहां हुआ था (लाइफ लाइन,50-50)
जवाब- ह्यूस्ट
सवाल-दाखिल खारिज के माध्यम से इनमें से क्या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जाता है (लाइफ लाइन)
जवाब- भूमि
सवाल- किसी वस्तु की स्पीड या चाल को ज्ञात करने के लिए दूरी के आलावा कौन सा एक और माप पता होना जरूरी है
जवाब-समय
सवाल- इनमें से किस शब्द का अर्थ किसी विशेष कार्य के लिए संचित किया धन होता है
जवाब- निधि
सवाल-धूम सीरीज की तीनों फिल्मों में पीछा करने के दृश्यों मेंउनके मुख्य किरदार क्या चला रहे होते हैं
जवाब- सुपरबाइक
सवाल- इनमें सेे किसमें आप पैसे नहीं रख सकते
जवाब-पावर बैंक
अमिताभ बच्चन आज का एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। हॉट सीट पर जितेंद्र सिंह विराजमान हैं। वह सीए की तैयारी कर रहे हैं।