KBC Play Along 2018, 10th october 2018, Sony Liv App: 11 अक्टूबर यानी गुरुवार का दिन अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास है। इस दिन अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है लिहाजा कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर इसकी खास तैयारी की गई है। इस खास एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया गया है। प्रोमो में नजर आ रहा है कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा। केबीसी की टीम उनकी मां का एक ऑडियो टेप चलाएगी जिसे सुनकर अमिताभ काफी इमोशनल हो जाते हैं। इस ऑडियो टेप में अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन एक गाना गाती हुई सुनाई देंगी। मां की आवाज सुनकर अमिताभ की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
इधर केबीसी में रितु पारीख के बाद हॉट सीट पर पहुंची कोलकाता की रहने वाली 40 साल की सुकृति मजूमदार। सुकृति बचपन ने कहा है कि वो बचपन से होममेकर ही बनना चाहती थीं। उनका कहना है कि होम मेकर एक नोबल प्रोफेशन होता है। इसके लिए पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन घर के लोगों के चेहरे पर जो मुस्कान देखने को मिलती है, वो सबसे बड़ा रिटर्न होता है। हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन ने सुकृति के साथ मशहूर बंगाली गीत ‘एकला चलो रे’ भी गाया।
सुकृति मजूमदार तीन लाख बीस हजार रुपये जीते हैं। उनकी दो लाइफ लाइन खत्म हो चुकी है। उन्होंने 10 प्रश्नों का सही उत्तर दिया है। खास बात यह भी की सुकृति मजूमदार ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर तोहफा भी दिया।
उनसे पहले रांची की रितु पारीख हॉट सीट पर पहुंची थीं। रितु सिर्फ दस हजार रुपया ही जीत सकीं। हॉट सीट पर रितु के साथ अमिताभ बच्चन की दिलचस्प बातचीत भी हुई। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले बतलाया कि रितु अपने पति से काफी खुश रहते हैं और रितु जब ऑफिस जाती हैं तो उनके पति उन्हें चाय भी बनाकर पिलाते हैं।
इसपर रितु ने अमिताभ बच्चन से ही सवाल पूछ लिया कि क्या उन्होंने कभी जया बच्चन को चाय बनाकर पिलाई है? इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें पानी उबालने के सिवाय और कुछ नहीं आता है। इस पर रितु ने कहा कि उन्होंने सुना है कि जया जी को चाय बहुत पसंद है, इसलिए अमिताभ बच्चन को उन्हें चाय बनाकर जरूर पिलानी चाहिए, वो खुश हो जाएंगी।