केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने बैठी ऑडियंस, हॉटसीट पर बैठे खिलाड़ी और घर बैठे दर्शकों को सुनाते हैं। ऐसे में बिग बी ने खुद से जुड़ी हुई एक और बात अपने फैन्स को केबीसी शो में बताई। दरअसल, कंटेस्टेंट के सामने एक सवाल आया था जिसमें पूछा गया था कि मारुति सुजुकी का पहला मॉडल कौनसा था। ऐसे में बिग बी ने इस उत्तर के बारे में विस्तार से बताते हुए अपनी जिंदगी से जुड़ा एक खास किस्सा भी शेयर किया।

बिग बी ने कहा, ‘मारुति सुजुकी की जो पहली कार थी वह मॉडल 800 थी। 1983 में यह मॉडल लॉन्च किया गया था।’ अमिताभ ने कंटेस्टेंटसे पूछा कि क्या आपने कभी खरीदी है ये मारूति? हमें शुरू से ही गाड़ी चलाने का बड़ा शौक था। हमें ख्वाब भी आते थे इसके। तो जब फिल्मों में तरक्की होने लगी तो हमारे पास अच्छी भली लंबी-चौड़ी गाड़ी थी। तभी हमारी थोड़ी परिस्थितियां खराब हो गईं। लेकिन गाड़ी चलाने का शौक नहीं गया। तो जो बड़ी गाड़ी थी हमें उसे बेचना पड़ा। तभी ये मारुति 800 हमने खरीदली। हमें उसे चलाने में बड़ा आनंद आता था, क्योंकि उसमें बैठके जब जाते थे ना.. तो कोई पहचानता ही नहीं था। ऐसे में कई कलाकार जब खुद की पहचान छिपाना चाहें तो ऐसा ही करते हैं।’

बिग बी ने शो में आगे अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना को लेकर भी बात की। बिग बी ने कहा, ‘बहुत बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना जी, उनके साथ हमने कई फिल्मों में काम किया। उनके पास हेल्ड गाड़ी थी। वह उसी में आया करते थे। वह उस छोटी सी गाड़ी में आते थे। तो हमको भी लगा कि हमें भी ऐसी ही गाड़ी में जाना चाहिए।’

https://www.jansatta.com/entertainment/