‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वां सीजन भी बाकी के सीजन की तरह ही काफी दिलचस्प है। हमेशा की तरह इस बार भी अलग-अलग प्रदेश से होनहार प्रतिभागी क्विज गेम का हिस्सा बन रहे हैं। शो का आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, जिसमें शो के होस्ट कंटेस्टेंट से ‘आउट ऑफ सिलेबस’ सवाल पूछते नजर आएंगे। वहीं बीते एपिसोड में भी महिला कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, लेकिन वो 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अटक गई।
रामायण के सवाल पर अटकीं गुजराज की ऋचा
पिछले एपिसोड में गुजराज की ऋचा पंवार पहुंची थीं, जो 12 लाख 50 हजार के सवाल पर आकर अटक गईं। अमिताभ बच्चन ने उनसे रामायण से जुड़ा सवाल किया था, लेकिन वो सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने शो क्विट कर दिया।
ये था सवाल
अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था कि इनमें से क्या वाल्मीकी रामायण के एक काण्य का नाम नहीं है? ऑप्शन थे, सुंदर काण्य, वनवास काण्य, युद्ध काण्य और किष्किन्धा काण्य। ऋचा ने जवाब के लिए सारी लाइफलाइ इस्तेमाल कर ली थी। लेकिन वो सही जवाब नहीं दे पाईं। इसका जवाब था वनावस काण्य।
मजेदार होगा अपकमिंग एपिसोड
शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा गया कि कंटेस्टेंट से होस्ट ने पूछा कि वो शादी में देरी क्यों कर रही हैं।आगामी एपिसोड में डॉक्टर ऐश्वर्या रूपारेल हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगे। जो शो में अपने मंगेतर के साथ आने वाली हैं। वो बताएंगी कि वो अगले साल जनवरी में शादी करने वाली हैं। जिसपर अमिताभ बच्चन पूछेंगे कि शादी में देरी क्यों? अमिताभ कहेंगे कि जनवरी में शादी क्यों, आपने इन्हें चुन लिया है और पब्लिक भी हो गया है तो शादी जल्दी क्यों?
कंटेस्टेंट ने दिया जवाब
इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट मजेदार बातचीत करते दिखेंगे। हॉटसीट पर बैठीं ऐश्वर्या ने शादी पर अमिताभ की बात सुनकर कहा,”अगर आप कह रहे हैं तो जल्दी कर लेंगे। इसपर बच्चन ने हंसते हुए ऐश्वर्या के मंगेतर से कहा कि जल्दी शादी का श्रेय मुझे दीजिएगा।